पश्चिम एशिया में बच्चों की मृत्यु दर सबसे कम, इसका संबंध ईरान से है/ प्रतिबंध के बावजूद एक सफ़ल उदाहरण
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i135420-पश्चिम_एशिया_में_बच्चों_की_मृत्यु_दर_सबसे_कम_इसका_संबंध_ईरान_से_है_प्रतिबंध_के_बावजूद_एक_सफ़ल_उदाहरण
पार्सटुडे- ईरानी बच्चों के चिकित्सक यूनियन के सचिव मोहम्मद ज़नोज़ी राद ने कहा है कि ईरान में बच्चों की मृत्य दर दुनिया में मरने वाले बच्चों की औसतदर से भी कम है। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि पश्चिम एशिया में सबसे कम मरने वाले शिशुओं का संबंध ईरान से है।
(last modified 2024-06-22T10:19:30+00:00 )
Jun २२, २०२४ १५:४५ Asia/Kolkata
  • पश्चिम एशिया में बच्चों की मृत्यु दर सबसे कम, इसका संबंध ईरान से है/ प्रतिबंध के बावजूद एक सफ़ल उदाहरण

पार्सटुडे- ईरानी बच्चों के चिकित्सक यूनियन के सचिव मोहम्मद ज़नोज़ी राद ने कहा है कि ईरान में बच्चों की मृत्य दर दुनिया में मरने वाले बच्चों की औसतदर से भी कम है। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि पश्चिम एशिया में सबसे कम मरने वाले शिशुओं का संबंध ईरान से है।

ईरान ने प्रतिबंधों और राजनीतिक दबावों के बावजूद लोगों की महत्वपूर्ण क्षमताओं, योग्यताओं और भूमिकाओं पर भरोसा करके विज्ञान और चिकित्सा के क्षेत्र में मौजूद रुकावटों व बाधाओं को दूर करके महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं।

 

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार ईरानी बच्चों के चिकित्सक यूनियन के सचिव मोहम्मद ज़नोज़ी राद ने कहा कि दुनिया में मरने वाले शिशुओं की औसत दर हर हज़ार में 11 है और यह दर पश्चिम एशिया में 11 से अधिक है जबकि ईरान में यह दर हर हज़ार में 7.5 है।

 

ज़नोज़ी राद ने कहा कि ईरान की ये उपलब्धियां सामूहिक प्रयास, काफ़ी चिकित्सकों और नर्सों के प्रशिक्षण, ज़रूरी दवाओं और चिकित्सा सुविधाओं व सेवाओं को पूरा करने का परिणाम हैं।

 

इसी प्रकार उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दशकों में ईरान की एक उपलब्धि यह रही है कि उसने शिशुओं के मध्य फ़ैलने वाली संक्रमण की बीमारियों के रोकथाम के तरीक़ों का पता लगा लिया और पोलियो और चेचक जैसी कुछ बीमारियों को ईरान में जड़ से ख़त्म कर दिया गया जबकि ये बीमारियां आज भी दूसरे देशों में मौजूद हैं। MM

 

कीवर्ड्सः ईरान में चिकित्सा स्थिति, ईरान का चिकित्सा प्रतिबंध, बच्चों की मौत, ईरान में मृत्यदर या मरने की स्थिति

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।