ईरानी मेन्स और वीमेन्स टीमों ने ताइक्वांडो विश्व कप जीता
(last modified Wed, 03 Jul 2024 11:39:08 GMT )
Jul ०३, २०२४ १७:०९ Asia/Kolkata
  • ईरानी मेन्स और वीमेन्स टीमों ने ताइक्वांडो विश्व कप जीता
    ईरानी मेन्स और वीमेन्स टीमों ने ताइक्वांडो विश्व कप जीता

पार्सटुडे- ईरान की राष्ट्रीय पुरुष और महिला ताइक्वांडो टीमों ने दक्षिण कोरिया में विश्व कप चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया।

एक टीम के रूप में 2024  ताइक्वांडो विश्व कप, दक्षिण कोरिया के चांचियोन में आयोजित किया गया था।

पार्सटुडे के अनुसार, ईरान की राष्ट्रीय महिला ताइक्वांडो टीम ने जिसने दक्षिण कोरिया के ख़िलाफ जीत हासिल की, मोरक्को पर 2-1 की जीत के साथ इतिहास में पहली बार चैंपियनशिप का ख़िताब जीत लिया।

पुरुष टीम के मुक़ाबलों में ईरान की राष्ट्रीय टीम ने पहले मैच में आइवरी कोस्ट का सामना किया और वह 175:30 और 140:80 (प्वाइंट्स की गिनती एक टीम के रूप में की जाती है) के नतीजों से लगातार दो राउंड जीते और फाइनल में पहुंच गयी।

फाइनल मैच में ईरान की राष्ट्रीय टीम ने दक्षिण कोरिया के ख़िलाफ 175-115 और 140-70 से जीत हासिल की और लगातार दूसरी बार चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम की।

मोरक्को और आइवरी कोस्ट की टीमों के बीच तीसरे नंबर के लिए मुक़ाबला हुआ जिसमें मोरक्को टीम ने पुरुषों का कांस्य पदक जीत लिया।

 

कीवर्डस: ईरानी ताइक्वांडो, ईरानी महिला खेल की पोज़ीशन, ईरानी महिला चैंपियन, ताइक्वांडो विश्व कप। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।