ईरान की युवा कुश्ती टीम नेएशिया चैम्पियनशिप जीती
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i135704-ईरान_की_युवा_कुश्ती_टीम_नेएशिया_चैम्पियनशिप_जीती
पार्सटुडे- ईरान की युवा कुश्ती टीम ने 3 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक और 2 कांस्य पदक जीत कर थाईलैंड में एशियाई चैंपियनशिप जीत ली है।
(last modified 2024-07-17T07:55:28+00:00 )
Jul १७, २०२४ १३:२३ Asia/Kolkata
  • ईरान की युवा कुश्ती टीम ने एशिया चैम्पियनशिप जीती
    ईरान की युवा कुश्ती टीम ने एशिया चैम्पियनशिप जीती

पार्सटुडे- ईरान की युवा कुश्ती टीम ने 3 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक और 2 कांस्य पदक जीत कर थाईलैंड में एशियाई चैंपियनशिप जीत ली है।

एशियाई चैंपियनशिप जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता मंगलवार 26 जुलाई को थाईलैंड के सिराचा में आयोजित हुई।

पार्सटुडे के अनुसार, ईरानी टीम के अमीर काज़ेमी ने 48 किलोग्राम वज़न में, मेहदी ग़ुलामियान ने 62 किलोग्राम वजन में और इस्माईल नबवी ने 68 किलोग्राम वजन में स्वर्ण पदक जीते।

इसके अलावा, अबुलफज़्ल ज़हीरी ने 57 किग्रा में रजत पदक, अमीर हुसैन बख्तियार नेजाद ने 85 किलोग्राम में रजत पदक जीता जबकि  बेन्यामिन रस्तगार ने 44 किलोग्राम कैटेगरी में कांस्य पदक और आमिर हुसैन अलवानी ने 75 किग्रा में कांस्य पदक जीते।

टीम रैंकिंग में ईरान ने 170 प्वाइंट्स से चैंपियनशिप जीती और उज़्बेकिस्तान 169 प्वाइंट्स, कज़ाक़िस्तान 154 प्वाइंट्स, भारत 137 प्वाइंट्स और क़िरक़िज़िस्तान 126 प्वाइंट्स के साथ क्रमशः दूसरे से पांचवें स्थान पर रहे।

 

कीवर्ड्ज़: ईरान की युवा कुश्ती टीम ने एशियाई चैंपियनशिप जीती, थाईलैंड में एशियाई चैंपियनशिप कुश्ती प्रतियोगिताएं, एशियाई कुश्ती प्रतियोगिताओं में ईरान बना चैंपियन (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।