Aug १५, २०२४ १५:०६ Asia/Kolkata
  • इंटरनेशनल सिल्क रोड रैली में शामिल लोग ईरान के 10 प्रांतों से होकर गुज़रे
    इंटरनेशनल सिल्क रोड रैली में शामिल लोग ईरान के 10 प्रांतों से होकर गुज़रे

पार्सटुडे - सिल्क रोड इंटरनेशनल रैली के प्रतिभागी ईरान में पांच दिनों की यात्रा के बाद तुर्कमेनिस्तान में दाख़िल हो गये।

अंतर्राष्ट्रीय सिल्क रोड रैली, जो आधिकारिक तौर पर 6 अगस्त 2024 को तुर्किए के शहर इस्तांबोल में शुरू हुई और 8 अगस्त को बाज़रगान सीमा पार से ईरान में दाख़िल हुई, बाजगीरान सीमा से ईरान से निकल गयी।

पार्सटुडे के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय सिल्क रोड रैली में भाग लेने वाले पश्चिमी आज़रबाइजान, पूर्वी आज़रबाइजान, ज़ंजान, क़ज़वीन, अल्बुर्ज़, तेहरान, माज़ंदरान, गुलिस्तान, उत्तरी खुरासान और खुरासाने रज़वी प्रांतों से होकर गुजरे और उन्होंने इन क्षेत्रों के ख़ूबसूरत प्राकृतिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पर्यटक स्थलों का दौरा किया।

इस रैली में फ्रांस, इटली, बेल्जियम, तुर्किए और जर्मनी से 10 क्लासिक कारों में 23 लोग शामिल थे।

ईरान से निकलने के बाद यह रैली तुर्कमेनिस्तान, उज़्बेकिस्तान और क़िर्गिस्तान जैसे देशों से होकर गुजरेगी और मंगोलिया के ओरखोन शहर में फिनिश लाइन पर पहुंचेगी।

 

कीवर्ड्ज़: अंतर्राष्ट्रीय सिल्क रोड रैली, बाज़रगान सीमा पार करना, ईरान की अंतर्राष्ट्रीय सड़कें। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स