Sep ०९, २०२४ १६:०५ Asia/Kolkata
  • विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी
    विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी

पार्सटुडे- विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने बल देकर कहा है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान यूक्रेन संकट के आरंभ से अब तक इस विवाद का भाग नहीं रहा है।

ईरानी विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने कहा कि तेहरान हमेशा राजनीतिक ढंग से इस विवाद के समाधान का समर्थन करता है। उन्होंने ईरान द्वारा रूस को बैलेस्टिक मिसाइल दिये जाने के बारे में एक पत्रकार द्वारा पूछे गये प्रश्न के उत्तर में कहा कि यूक्रेन संकट के बारे में इस्लामी गणतंत्र ईरान की नीति बिना किसी परिवर्तन के स्थिर है और रूस को बैलेस्टिक मिसाइल दिये जाने के संबंध में दावे को कुछ पश्चिमी देशों के राजनीतिक कारणों से दोहराया जा रहा है और वह पूरी तरह निराधार है।

 

पार्सटुडे की रिपोर्ट नासिर कनआनी ने कहा कि जब से यूक्रेन विवाद आरंभ हुआ है उससे पहले से ईरान और रूस के मध्य जारी पारिपंरिक सैनिक सहकारिता यथावत जारी है और यह सहकारिता द्विपक्षीय समझौतों और अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों के परिप्रेक्ष्य में है और यूक्रेन संकट से इसका कोई संबंध नहीं है।

 

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि तेहरान यूक्रेन संकट के आरंभ से अब तक कभी भी इस विवाद और सैनिक लड़ाई का भाग नहीं रहा है और इस्लामी गणतंत्र ईरान हमेशा राजनीतिक ढ़ंग से इस विवाद और लड़ाई के समाधान का समर्थक रहा है।

 

उन्होंने अंत में बल देकर कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान जंग का विरोधी है और राजनीतिक ढ़ंग से वह रूस-यूक्रेन संकट के समाधान और जंग की समाप्ति का समर्थन करता है। mm

 

कीवर्ड्सः यूक्रेन जंग, रूस और यूक्रेन, ईरान और रूस, ईरान और यूक्रेन, ईरान और रूस के मध्य सैन्य सहयोग

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स