ईरान ने नाइजीरिया में पाराटेनिस की होने वाली फ्री प्रतियोगिता में तीन पदक जीता
-
ईरान ने नाइजीरिया में पाराटेनिस की होने वाली फ्री प्रतियोगिता में तीन पदक जीता
पार्सटुडे- ईरान की नेश्नल टीम " मिल्ली पूशान" ने नाइजीरिया में फ्री पाराटेनिस के लिए होने वाले मुक़ाबलों में तीन रंगारंग पदक हासिल किया।
पाराटेनिस की आज़ाद प्रतिस्पर्धा 6 से 10 नवंबर तक नाइजीरिया में आयोजित हुई थी जिसमें ईरान, इराक़, कैमरून, नाइजीरिया, युगांडा, आइवेरीकोस्ट, टोगो गणराज्य और बेनीन गणराज्य की टीमों ने भाग लिया। यह प्रतिस्पर्धा लागोश शहर में आयोजित हुई थी।
पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार ईरान की "मिल्ली पूशान" टीम ने इन मुक़ाबलों में एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक हासिल किया।
इन मुक़ाबलों में ईरान की मिल्ली पूशान टीम की एक सदस्या व खिलाड़ी ज़हरा नमाज़ी ने अपनी नाइजीरियाई प्रतिस्पर्धी को हराकर The gold medal in the 7th and 8th grades हासिल किया।
ईरान की नेश्नल टीम "मिल्ली पूशान" के एक अन्य खिलाड़ी मोहम्मद इरफ़ान ग़ुलामी ने भी एक अन्य मुक़ाबले में अपने नाइजीरियाई प्रतिस्पर्धी को हराकर Class 9 Bronze पदक प्राप्त किया।
doubles table tennis team के मुक़ाबले में भी ईरान की टीम कांस्य पदक हासिल करके तीसरे स्थान पर रही। कुल मिलाकर ईरान की नेश्नल टीम ने नाइजीरिया में होने वाली प्रतिस्पर्धा में एक स्वर्ण पदक और दो कांस्य पदक हासिल किया। MM
कीवर्ड्सः नाइजीरिया में पाराटेनिस की फ़्री प्रतियोगिता,ईरानी खिलाड़ी, ईरान में खेल, ईरान में अपंग व विकलांग लोगों का खेल