लेबनानी जनता के मध्य ईरानी खेल जगत के चेहरे मौजूद
(last modified Thu, 28 Nov 2024 13:37:01 GMT )
Nov २८, २०२४ १९:०७ Asia/Kolkata
  • लेबनानी जनता के मध्य ईरानी खेल जगत के चेहरे मौजूद
    लेबनानी जनता के मध्य ईरानी खेल जगत के चेहरे मौजूद

पार्सटुडे- ईरान की कुश्ती फ़ेडरशन के अध्यक्ष, फ़ुटसाल नेश्नल टीम और नेश्नल फ़ुटबा᳴ल टीम के कोच लेबनानी जनता से सहानुभूति जताने के लिए लेबनान के युद्धग्रस्त क्षेत्रों में हाज़िर हुए।

ईरान की कुश्ती फ़ेडरेशन के अध्यक्ष अलीरज़ा दबीर, ईरान की नेश्नल फ़ुटसाल टीम के कोच वहीद शमसाई और ईरान की पूर्व मिल्लीपूश नेश्नल फ़ुटबा᳴ल टीम के कोच ख़ुदादाद अज़ीज़ी बैरूत के दक्षिण में स्थित युद्धग्रस्त क्षेत्र ज़ाहिया में लेबनान में शहीद होने वाले परिजनों के मध्य हाज़िर हुए ताकि उनके प्रति सहानुभूति जता सकें।

 

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार ईरान के खेल जगत के चेहरों ने इसी प्रकार अतिग्रहणकारी ज़ायोनी सरकार के अपराधों की भर्त्सना की।

 

ईरान के तीन अनुभवी व पूर्व प्रतिभाशाली खिलाड़ी उसके बाद लेबनान में  बेघर हो जाने वाले लोगों के शिविरों में हाज़िर हुए और वहां मौजूद लोगों से वार्ता की और वहां के बच्चों और नौजवानों के साथ फ़ुटबाल खेला।

 

लेबनान पर ज़ायोनी सरकार के व्यापक हमलों के आरंभ से ही ईरान के विभिन्न वर्गों के लोगों ने वहां के पीड़ित लोगों की सहायता के लिए नक़दी और ग़ैर नक़दी सहायता भेजना आरंभ कर दिया था।

 

ज़ायोनी सरकार ने 23 सितंबर 2024 से लेबनान के विभिन्न क्षेत्रों पर व्यापक पैमाने पर हमला आरंभ कर दिया था जिसका लेबनान के हिज़्बुल्लाह ने डटकर कड़ा और करारा जवाब दिया।

 

समाचारिक सूत्रों ने एलान किया था कि ज़ायोनी सरकार और लेबनान के मध्य होने वाला युद्धविराम बुधवार की सुबह से लागू हो गया है। MM

 

कीवर्ड्सः ईरान और लेबनान, प्रतिरोध की ताक़त, लेबनान का हिज़्बुल्लाह, ईरानी खिलाड़ी, अलीरज़ा दबीर, वहीद शमसाई, ख़ुदादाद अज़ीज़ी