जर्मनी और जापान के साथ ईरान बना तीसरा देश, जो इन्सटैंट गैस डिटेक्शन टेस्ट किट की पैदावार कर सकता है
(last modified Mon, 16 Dec 2024 10:11:22 GMT )
Dec १६, २०२४ १५:४१ Asia/Kolkata
  • जर्मनी और जापान के साथ ईरान बना तीसरा देश, जो इन्सटैंट गैस डिटेक्शन टेस्ट किट की पैदावार कर सकता है
    जर्मनी और जापान के साथ ईरान बना तीसरा देश, जो इन्सटैंट गैस डिटेक्शन टेस्ट किट की पैदावार कर सकता है

पार्स टुडे – ईरान की एक नॉलेज बेस्ड कंपनी के विशेषज्ञ इन्सटैंट गैस डिटेक्शन टेस्ट किट बनाने में सफल रहे।

इन्सटैंट गैस डिटेक्शन टेस्ट किट के उत्पादन में ईरानी शोधकर्ताओं की सफलता के साथ, इस्लामी गणतंत्र ईरान इस रणनीतिक उत्पाद का उत्पादन करने वाले दो देशों यानी जर्मनी और जापान में शामिल हो गया।

पार्स टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, इस किट की निर्माता नॉलेज बेस्ड कंपनी "ब्लूर आज़माइ संजिशे नूर (ब्लुरआज़मा)" के सीईओ "मोहम्मद जवाद कारगर" ने इस उत्पाद के बारे में कहा: इन्सटैंट गैस डिटेक्शन टेस्ट किट में उच्च जटिलता और तकनीकी होती है जबकि इसमें 99 प्रतिशत टेक्नॉलॉजी नॉलेज बेस्ड होती है।

मोहम्मद जवाद कारगर ने कहा कि इस उत्पाद के सभी कच्चे माल का उत्पादन ईरान के अंदर किया जाता है और इसमें सभी प्रकार की गैसों की पहचान करने की क्षमता पायी जाती है। उनका कहना था: ईरान में इन किट्स के उत्पादन की लागत जर्मन और जापान के नमूनों की तुलना में 50 प्रतिशत कम है।

श्री कारगर का कहना था कि इन किट्स का एक अहम इस्तेमाल, तेल, गैस और पेट्रोकेमिकल उद्योगों में है। उनका कहना था: रिफाइनरीज़या पेट्रोकेमिकल को बंद करने के बाद फिर से शुरू करते समय, लाइनों और जगह पर गैस की जांच की जानी चाहिए, यदि ऐसा होता है तो प्रयोगशाला में किए जाने वाले काम में काफी समय बर्बाद होता है और इन उद्योगों में हर मिनट पर हजारों डॉलर ख़र्च होते हैं, लेकिन ये किट कुछ ही सेकंड में उपलब्ध गैस की क्वालिटी और क्वान्टिटी निर्धारित कर सकती हैं।

नॉलेज बेस्ड कंपनी "ब्लूरआज़माय  संजिशे नूर (ब्लुरआज़मा)" के सीईओ के अनुसार, इन ईरानी किट्स का दक्षिणी फ़ार्स की खाड़ी के देशों में अच्छा स्वागत हो सकता है जहां तेल और गैस मुख्य उद्योगों में है।

 

कीवर्डज़: इन्सटैंट गैस डिटेक्शन टेस्ट किट, ईरान में बने उत्पाद, ईरान की वैज्ञानिक शक्ति, ईरानी शोधकर्ता, ईरान की नॉलेज बेस्ड कंपनियां (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।