पवित्र रमज़ान महीने के आरंभ के साथ पांच भाषाओं में कंसर्ट, पढ़ने वाला ईरानी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i137170
पार्सटुडे- ईरानी पढ़ने वाला रमज़ान का पवित्र महीना आरंभ होने के साथ ही अपना तीसरा कंसर्ट दुनिया की पांच जीवित भाषाओं में आयोजित करेगा।
(last modified 2025-02-18T11:25:57+00:00 )
Feb ०३, २०२५ १७:१७ Asia/Kolkata
  • ईरानी पढ़ने वाला एहसान यासीन
    ईरानी पढ़ने वाला एहसान यासीन

पार्सटुडे- ईरानी पढ़ने वाला रमज़ान का पवित्र महीना आरंभ होने के साथ ही अपना तीसरा कंसर्ट दुनिया की पांच जीवित भाषाओं में आयोजित करेगा।

ईरानी पढ़ने वाला एहसान यासीन रमज़ान का पवित्र महीना आरंभ होने के साथ ही अपना तीसरा कंसर्ट दुनिया की पांच ज़िन्दा भाषाओं फ़ार्सी, अंग्रेज़ी, अरबी, कुर्दी और आज़री भाषाओं में आयोजित करेगा।

 

पार्सटुडे ने न्यूज़ एजेन्सी इर्ना के हवाले से बताया है कि इस कंसर्ट में एहसान यासीन दूसरी रचनाओं को पेश करने के साथ अपनी नई व ताज़ी रचना को पेश करेगा।

 

एहसान यासीन का जन्म 1999 में हुआ था और वह इस्लामी और रहस्यवादी संगीत की रचना के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उसका मानना है कि इस प्रकार की संगीत देश, भाषा और सीमा में सीमित नहीं है और जिस भाषा में संभव हो इस प्रकार की संगीतों को बनाना चाहिये।

 

इस ईरानी पढ़ने वाले की रचनायें मुख्यरूप से फ़ार्सी, अरबी और अंग्रेज़ी भाषा में हैं। यद्यपि एहसान यासीन की रचनायें इन्हीं भाषाओं तक सीमित नहीं हैं और उनकी रचनायें इस बात की सूचक हैं कि वे मिस्र, कनाडा, अमेरिका, दक्षिण कोरिया, अलबानिया और इंडोनेशिया सहित विभिन्न देशों के कलाकारों के साथ सहयोग कर रहे हैं। MM