ईरान में 40वें फ़ज्र इंटरनेशनल म्यूज़िक फ़ेस्टिवल की तस्वीरें
40वां फ़ज्र अंतर्राष्ट्रीय संगीत महोत्सव का पहला दिन, हुमायूं रहीमियान के नेतृत्व में ईरानी राष्ट्रीय ऑर्केस्ट्रा वहदत हॉल में आयोजित हुआ।
40वां फ़ज्र अंतर्राष्ट्रीय संगीत महोत्सव 11 से 17 फ़रवरी तक आयोजित होगा, जिसमें तेहरान के 10 हॉलों में आर्केस्ट्रा, वाद्य संगीत, क्षेत्रीय और स्थानीय संगीत, अंतर्राष्ट्रीय संगीत, महिला संगीत, बच्चों और युवाओं के संगीत सहित विभिन्न वर्गों में 110 से अधिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। यह कार्यक्रम वहदत, रुदकी, अंदिशेह, हौज़े हुनरी, नियावरान सांस्कृतिक केन्द्र, अरसबारान, बहमन, आज़ादी टॉवर, मीलाद हॉल, रुज़मॉल और गृह मंत्रालय के हॉल में आयोजित किए जायेंगे। पार्स टुडे के अनुसार, यह महोत्सव तेहरान और ईरान के 21 प्रांतों में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 106 संगीत समूह और 1,771 कलाकार भाग लेंगे। तेहरान तुर्की, भारत, नीदरलैंड, ट्यूनीशिया, स्पेन और आर्मेनिया के 6 समूहों और कलाकारों की मेज़बानी भी कर रहा है। उनमें से कुछ ईरानी कलाकारों के साथ संयुक्त प्रदर्शन करेंगे। msm







