विश्व कुद्स दिवस रैलियों में ईरानी अधिकारियों की उपस्थिति
(last modified Sat, 29 Mar 2025 09:15:37 GMT )
Mar २९, २०२५ १४:४५ Asia/Kolkata
  • विश्व कुद्स दिवस मार्च में ईरान के राष्ट्रपति की उपस्थिति
    विश्व कुद्स दिवस मार्च में ईरान के राष्ट्रपति की उपस्थिति

पार्सटुडे - ईरानी जनता और अधिकारियों ने विश्व कुद्स दिवस मार्च में भाग लेकर एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे फ़िलिस्तीनी जनता के समर्थन में मज़बूती से खड़े हैं।

शुक्रवार, 28 मार्च, 2025, 1446 रमज़ान की 27वीं तारीख थी, यह दिन विश्व कुद्स दिवस था। इस्लामी गणतंत्र ईरान के महान संस्थापक इमाम खुमैनी (रह) की पहल पर पवित्र रमज़ान के महीने के आखिरी जुमे को अंतर्राष्ट्रीय कुद्स दिवस का नाम दिया गया है।

पार्सटुडे रिपोर्ट के अनुसार; विश्व कुद्स दिवस के मौके पर होने वाली रैलियों और मार्च में इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति ने पत्रकारों से बातचीत में मक़बूज़ा कुद्स शासन के अपराधों के ख़िलाफ़ मानवाधिकारों के दावेदारों और राजनेताओं की चुप्पी की आलोचना की।

उन्होंने कहा: ज़ायोनी शासन और इस आपराधिक शासन का समर्थन करने वालों के व्यवहार की प्रवृत्ति, अपराध, क्रूरता और मानवीय सिद्धांतों का उल्लंघन करने के अलावा कुछ नहीं है।

शुक्रवार को विश्व कुद्स दिवस मार्च में अन्य ईरानी अधिकारियों ने भी भाग लिया और ज़ायोनी शासन के अपराधों की निंदा की और फिलिस्तीनी जनता के स्थायी समर्थन पर ज़ोर दिया। (AK)

कुद्स दिवस के मार्च में ईरान की न्यायपालिका के प्रमुख
क़ुद्स दिवस की रैली में संसद सभापति
आईआरजीसी के कुद्स फोर्स के कमांडर जनरल क़ाआनी

 

ईरान के चीफ़ आफ़ आर्मी स्टाफ़ मेजर जनरल बाक़िरी
कुद्स दिवस की रैली में ईरानी सेना के कमांडर-इन-चीफ और विदेशमंत्री की हाज़िरी
रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के एयरोस्पेस फोर्स के कमांडर जनरल हाजी अलीज़ादेह
विश्व कुद्स दिवस मार्च में ईरान के गृहमंत्री
किश द्वीप के कुद्स दिवस की रैली में उपराष्ट्रपति
देज़फुल में कुद्स दिवस की रैली में सुप्रीम लीडर के नेता के सहायक और सलाहकार मोहम्मद मुख़बिर

इस्लामी क्रांति के सलाहकार अली लारीजानी
ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख मोहम्मद इस्लामी

 

कीवर्ड्ज़: विश्व क़ुद्स दिवस, रैली

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।