अंतर्राष्ट्रीय रोबोटिक्स कम्पटीशन में ईरानी प्रतिभागियों का ज़बरदस्त कारनामा
-
अंतर्राष्ट्रीय रोबोटिक्स कम्पटीशन में ईरानी प्रतिभागियों का ज़बरदस्त कारनामा
पार्सटुडे- ईरानी छात्र टीम ने एशियाई रोबोटिक्स प्रतियोगिता का उपविजेता खिताब जीत लिया।
विभिन्न एशियाई देशों की भागीदारी से क़ज़ाक़िस्तान में एशियाई रोबोटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
पार्सटुडे के मुताबिक, इस प्रतियोगिता के पहले दिन शुक्रवार को ईरानी छात्रों का 9 सदस्यीय समूह एशियन मॉडल डिजाइन चैलेंज लीग में उपविजेता बनने में कामयाब रहा ।
इस टूर्नामेंट में भारत ने पहला स्थान हासिल किया।
चार स्वर्ण और रजत पदक जीते
एक और ख़बर यह है कि ईरानी एलिट टीमों ने प्रस्टीजीज़ रूसी आर्किमिडीज़ इन्वेन्शन प्रतियोगिता के 28वें संस्करण में ज़बरदस्त कामयाबी हासिल की और शीर्ष टीम की ट्रॉफी और एवार्ड, WIIPA विशेष पदक, दो स्वर्ण पदक और दो रजत पदक जीते। (AK)
कीवर्ड्ज़: ईरान, साइंस, विज्ञान, टेक्नालाजी
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए