ईरानी पहलवानों ने 9 पदक प्राप्त किए
(last modified Sun, 04 May 2025 12:44:01 GMT )
May ०४, २०२५ १८:१४ Asia/Kolkata
  •  ईरानी पहलवानों ने 9 पदक प्राप्त किए

पार्सटुडे- ईरान की चुनी हुई फ्री स्टाइल कुश्ती की टीम के पहलवानों ने तुर्किये में होने वाले विश्व कप मुक़ाबले में 9 नौ पदक जीता।

फ्री स्टाइल कुश्ती का पहला मुक़ाबला तुर्किये के अंतालिया शहर में आयोजित हुआ।

 

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार पहले दिन की समाप्ति पर फ्री स्टाइल कुश्ती में ईरानी टीम के चुने हुए नौजवान पहलवानों ने तीन स्वर्ण पदक, दो रजत पदक और चार कांस्य पदक प्राप्त किया।

 

फ्री स्टाइल कुश्ती का दूसरा दिन तुर्किये में शनिवार को आयोजित होगा। MM