ईरान एशिया में वाटर पोलो, फ्रीस्टाइल कुश्ती और बीच सॉकर का चैंपियन
ईरान की राष्ट्रीय बीच सॉकर टीम ने फ़ाइनल में ओमान को हराकर एशियाई कप चैम्पियनशिप जीत ली है।
एशियाई बीच सॉकर चैम्पियनशिप का फ़ाइनल मैच रविवार की शाम को थाईलैंड की मेज़बानी में आयोजित किया गया और ईरानी राष्ट्रीय टीम 8-1 की जीत के साथ चैम्पियनशिप का ख़िताब जीतने में सफल रही।
पार्स टुडे के अनुसार, ईरानी राष्ट्रीय बीच सॉकर टीम, जिसने पहले अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों के मुक़ाबले में शानदार जीत दर्ज की थी, फ़ाइनल में भी शानदार प्रदर्शन किया और अपने प्रतिद्वंद्वी को बड़े फ़ासले के साथ हराया।
ईरान ने एशियाई अंडर-20 वाटर पोलो चैंपियनशिप जीती
ईरान की राष्ट्रीय युवा वाटर पोलो टीम ने चीन को हराकर एशियाई अंडर-20 चैम्पियनशिप का ख़िताब जीत लिया। ईरान और चीन की राष्ट्रीय युवा वाटर पोलो टीमें सिंगापुर में 2025 एशियाई चैम्पियनशिप के फ़ाइनल मैच में एक-दूसरे से भिड़ीं और ईरानी राष्ट्रीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15-11 की बढ़त के साथ प्रतियोगिता जीत ली। यह जीत ईरान को ग्रुप चरण में चीन से क़रीबी मुक़ाबले में 13-11 से हारने के बाद मिली थी, लेकिन फ़ाइनल में उसने शानदार प्रदर्शन करते हुए, उस मैच का बदला ले लिया और चैंपियन बन गई।
ईरानी फ्रीस्टाइलर्स एशियाई चैंपियन बने
ईरानी राष्ट्रीय फ्रीस्टाइल कुश्ती टीम ने चार स्वर्ण पदक, एक रजत पदक और चार कांस्य पदक जीतकर एशियाई चैम्पियनशिप जीती। ईरानी फ्रीस्टाइलर्स ने 190 अंकों के साथ टीम चैम्पियनशिप जीती, जो उनके प्रतिद्वंद्वियों के मुक़ाबले में काफ़ी ज़्यादा है, जबकि जापानी टीमें 146 अंकों के साथ दूसरे और क़ज़ाकिस्तान 123 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। msm