जिनके घर शीशे के होते हैं, वह दूसरों पर पत्थर नहीं फेंका करते, ईरानी कमांडर की चेतावनी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i137900
इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के एयरोस्पेस फ़ोर्स के कमांडर ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा है कि जिनके घर शीशे के होते हैं, वह दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते हैं।
(last modified 2025-04-06T12:39:33+00:00 )
Apr ०२, २०२५ १७:१८ Asia/Kolkata
  • जिनके घर शीशे के होते हैं, वह दूसरों पर पत्थर नहीं फेंका करते, ईरानी कमांडर की चेतावनी

इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के एयरोस्पेस फ़ोर्स के कमांडर ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा है कि जिनके घर शीशे के होते हैं, वह दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते हैं।

हाल ही में, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने इस्लामी गणतंत्र ईरान को बमबारी की धमकी दी थी, जिस पर ईरानी सैन्य कमांडरों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

पार्स टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, आईआरजीसी की एयरोस्पेस फ़ोर्स के कमांडर जनरल अमीर अली हाजीज़ादे ने सोमवार को कहाः इस इलाक़े में ईरान के आसपास अमरीकियों के कम से कम 10 सैन्य अड्डे और 50 हज़ार सैनिक हैं, इसका मतलब है कि वह एक शीशे के घर में हैं।

जनरल हाजीज़ादे का कहना था कि शीशे के घर वाले, दूसरों पर पत्थर नहीं फेंका करते।

आईआरजीसी के प्रमुख हुसैन सलामी ने भी अमरीकी राष्ट्रपति की धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा अमरीका को इस अपमानजक काम की आदत सी हो गई है, क्योंकि दुश्मनों ने अतीत के घटनाक्रमों से सबक़ नहीं लिया है।

इससे पहले, अंतर्राष्ट्रीय क़ुद्स दिवस मार्च के दौरान, इस्लामी गणतंत्र ईरान की सेना के कमांडर-इन-चीफ़ मेजर जनरल सैय्यद अब्दुलरहीम मूसवी ने कहा था कि ईरान के ख़िलाफ़ संभावित ख़तरों का सामना करने के लिए ईरानी सशस्त्र बल पूरी तरह तैयार हैं।

इस्लामी गणतंत्र ईरान की सेना के कमांडर-इन-चीफ़ ने ज़ोर देकर कहाः ईरान के ख़िलाफ़ किसी भी शत्रुतापूर्ण कार्यवाही का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। msm