ईरानी संस्कृति इस्लामाबाद के केन्द्र में, बहार नामक अंतरराष्ट्रीय फ़ेस्टिवल पाकिस्तान में
(last modified Wed, 23 Apr 2025 08:12:44 GMT )
Apr २३, २०२५ १३:४२ Asia/Kolkata
  • ईरानी संस्कृति इस्लामाबाद के केन्द्र में, बहार नामक अंतरराष्ट्रीय फ़ेस्टिवल पाकिस्तान में

पार्सटुडे- बहार नामक अंतरराष्ट्रीय फ़ेस्टिवल पाकिस्तान के नुमल शिक्षाकेन्द्र में आयोजित हुआ जिसमें ईरान सहित विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और ईरानी स्टाल का लोगों ने स्वागत किया।

बहार नामक अंतरराष्ट्रीय फ़ेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में भाषाओं के शिक्षाकेन्द्र नुमल के प्रमुख जनरल शाहिद महमूद कियानी, इस्लामाबाद में ईरानी राजदूत रज़ा अमीरी मुक़द्दम और इस्लामाबाद में ईरानी दूतावास के कल्चरल दूत व प्रतिनिधि मजीद मिश्की और दूसरे देशों के कूटनयिक आदि मौजूद थे।

 

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार इस समारोह का आरंभ नुमल शिक्षाकेन्द्र के प्रमुख और विदेशी मेहमानों के ईरानी और ग़ैर ईरानी स्टालों के निरीक्षण के साथ हुआ और उसके बाद कुछ पारम्परिक संगीतों का कार्यक्रम भी हुआ।

 

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में ईरान के राजदूत रज़ा अमीरी मुक़द्दम और इस्लामाबाद में ईरान के सांस्कृतिक प्रतिनिधि मजीद मिश्की ने नुमल शिक्षाकेन्द्र के प्रमुख और दूसरे विदेशी मेहमानों का स्वागत किया और उन सबको ईरानी सभ्यता व संस्कृति विशेषकर प्राचीनतम राष्ट्रीय उत्सव नौरोज़ से अवगत किया।

 

पाकिस्तान और विभिन्न देशों के छात्रों, उस्तादों, प्रोफ़ेसरों और ईरानी संस्कृति में रूचि रखने वाले बहुत से लोगों ने ईरानी स्टाल का स्वागत किया और वे लोग ईरान की स्थानीय और राष्ट्रीय संस्कृति, पर्यटन आकर्षण, हफ़्त सीन नामक दस्तरखान, ईरानी व्यंजन और उपहारों आदि से अवगत हुए।

 

इस दो दिवसीय फ़ेस्टिवल में विभिन्न देशों के कई दलों व गुटों ने सांस्कृतिक व पारम्परिक कार्यक्रम पेश किये।

 

फ़िलिस्तीन, इंडोनेशिया, चीन, जर्मनी, तुर्कमनिस्तान, तुर्किये और रूस सहित विभिन्न देशों ने अपने- अपने स्टाल लगाकर लोगों को अपनी संस्कृति और स्थानीय खानों से परिचित कराया। MM