नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच तनाव जारी, पिज़िश्कियान ने मोदी और शरीफ़ से टेलीफ़ोनी वार्ता की
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i138158-नई_दिल्ली_और_इस्लामाबाद_के_बीच_तनाव_जारी_पिज़िश्कियान_ने_मोदी_और_शरीफ़_से_टेलीफ़ोनी_वार्ता_की
पार्सटुडे- कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में आतंकवादी हमला होने और भारत के साथ तनाव में वृद्धि के बाद पाकिस्तान की सरकार ने वीज़ा लेकर इस देश की यात्रा करने वाले कम से कम 335 भारतीयों को निकाल दिया।
(last modified 2025-04-29T10:52:44+00:00 )
Apr २७, २०२५ १८:०५ Asia/Kolkata
  • नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच तनाव जारी, पिज़िश्कियान ने मोदी और शरीफ़ से टेलीफ़ोनी वार्ता की
    नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच तनाव जारी, पिज़िश्कियान ने मोदी और शरीफ़ से टेलीफ़ोनी वार्ता की

पार्सटुडे- कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में आतंकवादी हमला होने और भारत के साथ तनाव में वृद्धि के बाद पाकिस्तान की सरकार ने वीज़ा लेकर इस देश की यात्रा करने वाले कम से कम 335 भारतीयों को निकाल दिया।

भारत सरकार ने एलान किया है कि पाकिस्तान ने 335 भारतीय नागरिकों को स्वदेश लौटा दिया है। भारत सरकार के एलान के अनुसार भारतीय नागरिक वीज़ा लेकर पाकिस्तान में अस्थाई तौर पर थे।

 

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार हथियार बंद लोगों ने मंगलवार की रात को श्रीनगर से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पहलगाम के पर्यटन क्षेत्र में हमला करके कम से कम 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। भारतीय अधिकारियों ने इस हमले को एक आतंकवादी घटना का नाम दिया। भारत ने पाकिस्तान पर इस हमले में लिप्त होने का आरोप लगाया है जबकि पाकिस्तान ने इस आरोप का खंडन किया है।

 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने इस हमले की प्रतिक्रिया में इसकी जांच हेतु एक स्वतंत्र आयोग के गठन की मांग की है।

 

भारत सरकार ने इस हमले के बाद पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कूटनयिक और सुरक्षा कार्यों को कड़ा कर दिया है, सिंधु जल समझौते को रोक दिया है और बार्डरों आदि को बंद कर दिया है।

 

पाकिस्तान ने भी भारत की कड़ी प्रतिक्रिया के जवाब में एक बयान जारी करके नई दिल्ली के ख़िलाफ़ कड़ी कूटनयिक, व्यापारिक और सुरक्षा कार्यवाहियों का एलान किया है।

 

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि दोनों देशों के मध्य अभूतपूर्व तनाव क्षेत्र में नये टकराव का आरंभ हो सकता है।

 

इसी संबंध में भारत और पाकिस्तान के सैनिकों के मध्य लगातार तीसरी रात को कश्मीर में गोलियों का आदान- प्रदान हुआ। ज्ञात रहे कि पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंध निम्नतम सतह पर पहुंच गये हैं।

 

दूसरी ख़बर यह है कि गत शनिवार को कम से कम 75 पाकिस्तानी नागरिक भी स्वदेश लौट आये।

 

कल शनिवार को इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति मसऊद पिज़िश्कियान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ को टेलीफ़ोन करके भारत के साथ तनावों को कम करने और भ्रांतियों को दूर करने का आह्वान किया।

 

राष्ट्रपति पिज़िश्कियान ने इस टेलीफ़ोनी वार्ता में संयुक्त रूप से आतंकवाद से मुक़ाबले करने की ज़रूरत पर बल दिया। हालिया घटना ने आतंकवाद से मुकाबले, उसके वित्तीय स्रोतों और हथियारबंद गुटों को समाप्त करने के लिए एक दूसरे के साथ सहयोग करने की आवश्यकता को कई गुना अधिक कर दिया है।  हमें अपने ध्यान को क्षेत्र में शांति व सुरक्षा स्थापित करने पर केन्द्रित करना चाहिये।

 

इस टेलीफ़ोनी वार्ता में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने भी हर प्रकार के आतंकवादी हमले की कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा कि पाकिस्तान ख़ुद आतंकवाद की भेंट चढ़ा है और आतंकवाद से मुक़ाबले की ज़रूरत को बहुत अच्छी तरह जानता है। इसी प्रकार शहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि हम देश की आर्थिक स्थिति और पाकिस्तानी राष्ट्र के कल्याण को बेहतर बनाने के प्रयास में हैं और इस्लामी गणतंत्र ईरान के साथ क्षेत्र की शांति व सुरक्षा को टिकाऊ बनाये जाने पर बल देते हैं।

 

ईरान के राष्ट्रपति ने कल दोपहर को भारत के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी से भी टेलीफ़ोनी वार्ता की और पहलगाम के आतंकवादी हमले की भर्त्सना के साथ भारत और इस देश की जनता से सहानुभूति जताई। इस टेलीफ़ोनी वार्ता में ईरान के राष्ट्रपति ने क्षेत्र में आतंकवाद से मुक़ाबले के लिए क्षेत्रीय सहयोग और इस संयुक्त चुनौती से निपटने के लिए एकता व जुटता पर बल दिया।

 

इस टेलीफ़ोनी वार्ता में भी भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहलगाम में होने वाले आतंकवादी हमले के विवरण व विस्तार की ओर संकेत किया और आतंकवाद से ईरानी राष्ट्र के कटु अनुभव की याद दिलाते हुए कहा कि ईरान आतंकवाद से दर्दनाक अपने अनुभवों को ध्यान में रखते हुए हर देश से बेहतर भारत के लोगों की पीड़ाओं और आभासों को समझ सकता है। हम आपके इस दृष्टिकोण से पूरी तरह सहमत हैं कि आतंकवाद से मुक़ाबले के लिए एकता और क्षेत्रीय देशों की ओर से बहुपक्षीय सहयोग की आवश्यकता व ज़रूरत है। MM