ग्रोसी और इराक़ची की टेलीफ़ोनी वार्ता, एजेन्सी द्वारा ईरान की परमाणु डिप्लोमेसी का समर्थन
-
दाहिनी तरफ़ः ईरान के विदेशमंत्री सय्यद अब्बास इराक़ची, बायीं तरफ़ परमाणु ऊर्जा की अंतरराष्ट्रीय एजेन्सी के महानिदेशक राफ़ाएल ग्रोसी
पार्सटुडे- परमाणु ऊर्जा की अंतरराष्ट्रीय एजेन्सी के महानिदेशक ने ईरान और अमेरिका के बीच जारी परोक्ष वार्ता का स्वागत किया है।
पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार परमाणु ऊर्जा की अंतरराष्ट्रीय एजेन्सी के महानिदेशक राफ़ाएल ग्रोसी ने ईरान के विदेशमंत्री सय्यद अब्बास इराक़ची से टेलीफ़ोनी वार्ता में कहा कि यह एजेन्सी ईरान और अमेरिका के मध्य जारी परोक्ष वार्ता में सहायता देने के लिए तैयार है।
ग्रोसी ने ईरान और अमेरिका के मध्य जारी परोक्ष वार्ता के स्वागत के साथ कहा कि एजेन्सी इस वार्ता प्रक्रिया में हर प्रकार की सहायता करने के लिए तैयार है।
इसी प्रकार उन्होंने परमाणु वार्ता को सरल व सुगम बनाने में परमाणु ऊर्जा की अंतरराष्ट्रीय के क़ानूनी दायित्वों पर बल दिया।
ईरान के विदेशमंत्री सय्यद अब्बास इराक़ची ने भी इस टेलीफ़ोनी वार्ता में एजेन्सी के साथ सहयोग के जारी रखने पर बल दिया।
विदेशमंत्री सय्यद अब्बास इराक़ची ने इसी प्रकार सेफ़गार्ड के शेष बचे विषयों के समाधान पर बल दिया और ग्रोसी को ईरान और अमेरिका के बीच होने वाली परोक्ष वार्ता के हालिया परिवर्तनों से अवगत कराया। MM