इराक़ची: ईरान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का खुला उल्लंघन है
पार्स टुडे - इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्री ने शुक्रवार शाम पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री के साथ हुई टेलीफोन वार्ता में जोर देकर कहा: इस्राइल का हमला "ईरान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडताऔर संयुक्त राष्ट्र संघ के चार्टर का स्पष्ट उल्लंघन है।"
पाकिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद इसहाक़ दार ने सैयद अब्बास इराक़ी से टेलीफोन वार्ता में इज़राइली शासन द्वारा ईरान पर किए गए हमलों की कड़ी निंदा की। उन्होंने ईरान के साथ पाकिस्तान की सरकार और जनता की एकजुटता व्यक्त की और इज़राइली शासन की आक्रामकता से पूरे क्षेत्र की स्थिरता और सुरक्षा को खतरे में पड़ते देखकर चिंता जताई।
ईरान के विदेश मंत्री ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष की इस टेलीफोन कॉल और इज़राइली आक्रमण की निंदा करने में पाकिस्तानी शीर्ष नेतृत्व की स्थिति की सराहना करते हुए कहा: "ईरान की सशस्त्र सेनाएं, आत्मरक्षा के अधिकार के आधार पर, इस आक्रमण का करारा जवाब देंगी।" mm