एक ईरानी युवा ने एशियाई वाटर स्की प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया
Jul ०२, २०२५ १७:३७ Asia/Kolkata
-
ईरानी युवा ने एशियाई वॉटर स्की प्रतियोगिता में विजय हासिल की
पार्स टुडे: ईरानी वॉटर स्की एथलीट ने वेकबोर्ड श्रेणी में एशियाई खिताब जीता।
थाईलैंड में आयोजित एशियाई वॉटर स्की प्रतियोगिता में ईरान के राष्ट्रीय खिलाड़ी सुरूश सुब्हानी ने वेकबोर्ड श्रेणी में स्वर्ण पदक जीतकर एशियाई चैंपियन का खिताब हासिल किया।
वेकबोर्ड के बारे में: यह वॉटर स्की, स्नोबोर्ड और सर्फिंग तकनीकों का मिश्रण है
खिलाड़ी आमतौर पर एक रस्सी द्वारा नाव के पीछे खींचा जाता है।
सुब्हानी की यह उपलब्धि ईरानी खेलों के इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है। MM
टैग्स