ईरान का ग़ैर-तेल व्यापार पिछले चार महीनों में कितना था?
Aug ०९, २०२५ १६:१९ Asia/Kolkata
-
ईरान का ग़ैर-तेल व्यापार पिछले चार महीनों में कितना था?
पार्सटुडे - ईरानी कस्टम्स विभाग ने पिछले चार महीनों में इस देश के ग़ैर-तेल व्यापार के पर एक रिपोर्ट जारी की है।
ईरानी कस्टम्स विभाग ने हाल ही में बताया कि पिछले चार महीनों में इस देश के ग़ैर-तेल व्यापार का वज़न 61 मिलियन 20 हजार टन और मूल्य 34 अरब 175 मिलियन डॉलर था।
पार्स-टुडे की रिपोर्ट के अनुसार ईरान के कस्टम्स विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है: ईरान के कुल गैर-तेल व्यापार में से 48 मिलियन 811 हजार टन माल का मूल्य 16 अरब 549 मिलियन डॉलर गैर-तेल निर्यात को समर्पित था।
इस रिपोर्ट के अनुसार, चीन, इराक़, अमीरात, तुर्किये, अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान और ओमान ईरान के गैर-तेल निर्यात के प्रमुख गंतव्य देश रहे हैं। MM
टैग्स