इराक़ची द्वारा यूरोप को दी गई ईरान की प्रस्तावित योजना का वर्णन
-
इराक़ची द्वारा यूरोप को दी गई ईरान की प्रस्तावित योजना का वर्णन
पार्स टुडे - इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्री ने यूरोपीय संघ को ईरान की प्रस्तावित योजना का ज़िक्र करते हुए इस बात पर ज़ोर दिया कि आगे बढ़ने का रास्ता मौजूद है लेकिन तेहरान अकेला ऐसा पक्ष नहीं हो सकता जो कार्रवाई व अमल की ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर उठाए।
सैयद अब्बास इराकची ने सोशल मीडिया पर एक संदेश में लिखा: इस्लामी गणतंत्र ईरान की ओर से यूरोपीय समकक्षों को एक तर्कसंगत और लागू करने योग्य योजना प्रस्तुत की गई है ताकि आने वाले दिनों में एक अनावश्यक और टाले जा सकने वाले संकट की रोकथाम की जा सके।
ईरान के विदेश मंत्री ने कहा कि इसके बावजूद इस योजना की विषय-वस्तु पर ध्यान देने के बजाय ईरान अब बहानों और स्पष्ट टालमटोल के एक समूह का सामना कर रहा है जिनमें से एक हास्यास्पद दावा यह है कि विदेश मंत्रालय ईरान की संपूर्ण राजनीतिक संरचना का प्रतिनिधि नहीं है।
इराकची ने इस पर ज़ोर देते हुए कहा कि उन्हें इस्लामी गणतंत्र ईरान के सभी पक्षों का पूर्ण समर्थन प्राप्त है और बताया कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मक्रां ने स्वीकार किया है कि ईरान द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावित योजना तर्कसंगत है।
ईरान के विदेश मंत्री ने यह इशारा करते हुए कहा कि वास्तव में यही यूरोपीय कूटनीतिक ढांचा है जो हाशिये पर है और अब समय आ गया है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद कार्रवाई करे और टकराव की जगह कूटनीति को दे।
इराकची ने कहा: ईरान ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर कर, जो तेहरान की आंतरिक और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के अनुरूप है, एजेंसी के साथ सहयोग का एक नया अध्याय खोला है और साथ ही एक रचनात्मक, न्यायसंगत और संतुलित प्रस्ताव प्रस्तुत करके, जो वास्तविक चिंताओं को संबोधित करता है और दोनों पक्षों के लिए लाभकारी है, अपनी भूमिका निभाई है। mm