ह्विल चेयर बास्केटबॉल और टेबल टेनिस में ईरानी महिलाओं की जीत
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i141042-ह्विल_चेयर_बास्केटबॉल_और_टेबल_टेनिस_में_ईरानी_महिलाओं_की_जीत
पार्स टुडे – फ़िलिपींस की टीम ईरान की महिला व्हीलचेयर बास्केटबॉल टीम से हार गई।
(last modified 2025-11-09T13:10:41+00:00 )
Nov ०९, २०२५ १५:२७ Asia/Kolkata
  • ईरान की महिला राष्ट्रीय टेबल टेनिस टीम की लेबनान पर शानदार जीत
    ईरान की महिला राष्ट्रीय टेबल टेनिस टीम की लेबनान पर शानदार जीत

पार्स टुडे – फ़िलिपींस की टीम ईरान की महिला व्हीलचेयर बास्केटबॉल टीम से हार गई।

पार्स टुडे की रिपोर्ट के अनुसार एशिया और ओशिनिया चैम्पियनशिप में ईरान की महिला व्हीलचेयर बास्केटबॉल टीम का पहला मुकाबला शनिवार को फिलीपींस से हुआ। इस मैच में ईरानी खिलाड़ियों ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 60 के मुकाबले 10 अंकों से हराया। कंबोडिया, एशिया और ओशिनिया चैम्पियनशिप में ईरान की महिला व्हीलचेयर बास्केटबॉल टीम की दूसरी प्रतिद्वंद्वी होगी। इस टीम से मुकाबला रविवार को होगा।

 

इस्लामी देशों के खेल: टेबल टेनिस में ईरानी महिलाओं की लेबनान पर जीत

 

दूसरी ओर सऊदी अरब के रियाध में आयोजित इस्लामी एकजुटता खेलों में ईरान की महिला राष्ट्रीय टेबल टेनिस टीम ने अपने पहले मैच में लेबनान को 3-0 से हराया। इस प्रतियोगिता में ईरानी खिलाड़ियों ने क्रमशः 7–11, 5–11, 7–11 के अंकों से लेबनान को पराजित किया।

 

इसके बाद एकल मुकाबलों में पहले ईरान की सताइश इलुख़ानी अपने लेबनानी प्रतिद्वंद्वी से 2-1 से हार गईं, लेकिन दूसरी ओर ईरानी खिलाड़ी नदा शहसवारी ने 11-3 से जीत दर्ज की। कुल मिलाकर, टीम ईरान ने 8-2 के स्कोर से टीम लेबनान पर विजय प्राप्त की। MM