ईरान-पाकिस्तान गैस पाइप लाइन परियोजना 2018 तक पूरी होगी, पाकिस्तान
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i14323-ईरान_पाकिस्तान_गैस_पाइप_लाइन_परियोजना_2018_तक_पूरी_होगी_पाकिस्तान
पाकिस्तान के पेट्रोलियम व प्राकृतिक संसाधन मंत्री ने, ख़बरों के अनुसार, कहा है कि ईरान-पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित गैस पाइप लाइन परियोजना 2018 तक पूरी हो जाएगी।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun १२, २०१६ १०:३६ Asia/Kolkata
  • यह फ़ाइल फ़ोटो उस पाइप लाइन की है जिससे ईरान से पाकिस्तान को गैस की आपूर्ति होगी।
    यह फ़ाइल फ़ोटो उस पाइप लाइन की है जिससे ईरान से पाकिस्तान को गैस की आपूर्ति होगी।

पाकिस्तान के पेट्रोलियम व प्राकृतिक संसाधन मंत्री ने, ख़बरों के अनुसार, कहा है कि ईरान-पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित गैस पाइप लाइन परियोजना 2018 तक पूरी हो जाएगी।

शाहिद ख़ाक़ान अब्बासी ने मीडिया ब्रीफ़िंग में पिछले तीन साल के दौरान पाकिस्तान सरकार के क्रियाकलाप के बारे में पत्रकारों से कहा कि यह बड़ी परियोजना अंततः पूरी होगी। उन्होंने इस बारे में और अधिक कुछ नहीं कहा।

पाकिस्तान के पेट्रोलियम व प्राकृतिक संसाधन मंत्री ने यह भी कहा कि तुर्कमनिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान-पाकिस्तान-भारत पाइप लाइन परियोजना टीएपीआई का काम जनवरी 2020 तक पूरा हो जाएगा।

यह ऐसी स्थिति में है कि मार्च में ईरानी राष्ट्रपति डॉक्टर हसन रूहानी ने इस्लामाबाद में पत्रकारों को बताया था कि ईरान-पाकिस्तान गैस पाइप लाइन परियोजना का ईरान की तरफ़ का भाग पूरा हो चुका है। ईरान ने इस परियोजना के अपने भाग का काम 2 अरब डॉलर के पूंजिनिवेश से पूरा किया है जबकि पाकिस्तान अपने लक्ष्य से पीछे रह गया है।

इस परियोजना के पूरा होने का आरंभिक लक्ष्य 2014 निर्धारित किया गया था। यह संयुक्त गैस पाइप लाइन परियोजना 2010 में शुरु की गयी जिसके तहत ईरान से पाकिस्तान तक 1800 किलोमीटर लंबी पाइन लाइन का निर्माण होना है।

 

इस गैस परियोजना के पूरा होने पर ईरान हर दिन पाकिस्तान को 2 करोड़ 15 लाख घन मीटर गैस की आपूर्ति करेगा। (MAQ/N)