अमरीका के विस्तारवाद के प्रति सजग रहना ज़रूरीः लारीजानी
(last modified Sun, 12 Jun 2016 11:11:08 GMT )
Jun १२, २०१६ १६:४१ Asia/Kolkata
  • अमरीका के विस्तारवाद के प्रति सजग रहना ज़रूरीः लारीजानी

इस्लामी गणतंत्र ईरान के संसद सभापति डाक्टर अली लारीजानी ने कहा है कि ईरानी सरकार, संसद और जेसीपीओए के क्रियान्वयन की निगरानी करने वाली काउंसिल को पूरी होशिया के साथ अमरीका तथा कुछ दूसरे देशों की विस्तारवादी नीतियों की रोकथाम करनी चाहिए।

हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामी गणतंत्र ईरान के संसद सभापति डाक्टर अली लारीजानी ने रविवार को संसद की खुली कार्यवाही में कहा कि यह बात स्वीकार करनी चाहिए कि परमाणु वार्ता जटिल, कठिन और बहुपक्षीय थी। उन्होंने कहा कि ईरान के विदेशमंत्री और उनकी टीम ने इस संबंध में बहुत अधिक प्रयास किये।

डाक्टर अली लारीजानी ने कहा कि हालिया कुछ महीनों के दौरान कुछ प्रमाणों से यह बात पता चलती है कि अमरीका को इस बात के लिए प्रेेरित किया जा रही है कि वह केवल परमाणु हथियारों के नाम पर नहीं बल्कि दूसरे चैनलों से भी ईरान पर दबाव डाले। उन्होंने कहा कि इसलिए आवश्यक है कि विदेशमंत्री और उनके साथी होशियारी से काम लें और अमरीका के विस्तारवाद की रोकथाम करें। (AK)