तकफ़ीरी आतंकियों के सीमा में दाख़िल होने की कोई रिपोर्ट नहीं,
इस्लामी गणतंत्र ईरान की पुलिस के कमांडर ब्रिगडियर जनरल हुसैन अशतरी ने कहा है कि ईरान की सीमाओं के भीतर तकफ़ीरी आतंकी संगठनों के प्रवेश की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।
जनरल हुसैन अशतरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सीमाओं से लगे क्षेत्रों में तकफ़ीरी आतंकियों के साथ पुलिस की कुछ झड़पें हुई हैं लेकिन आतंकी तत्व ईरान की सीमा में दाख़िल नहीं हुए हैं।
ब्रिगेडियर जनरल हुसैन अशतरी ने कहा कि सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बल के जवान मौजूद हैं और इलेक्ट्रानिक यंत्रों से भी निगरानी की जा रही है और सीमाओं पर पूरी तरह शांति है। उन्होंने ईरान के दक्षिण पूर्वी क्षेत्र ख़ाश से कुछ आतंकियों की गिरफ़तारी की सूचना दी और कहा कि इस शहर में आतंकियों के साथ पुलिस की झड़प में पांच आतंकी मारे गए और पुलिसकर्मी शहीद हुआ।