ईरानी विमानों को निशाना बनाने की धमकी
अलअसीर नामक आतंकी गुट ने धमकी दी है कि हिज़बुल्लाह के लिए सहायता ले जाने वाले ईरानी विमानों को वह निशाना बनाएगा।
अल आलम टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार एक आतंकी गुट ने, जिसने स्वयं को लेबनान के वहाबी कठमुल्ला शैख़ अहमद अलअसीरी का गुट बताया है, ईरानी हवाई जहाज़ों को धमकी देते हुए कहा कि जल, थल और वायु में हिज़्बुल्लाह से लड़ाई जारी रहेगी।
लेबनानी वेबसाइट लेबनान फ़ाइल्ज़ ने इस संबंध में लिखा है कि इस गुट ने जो वीडियो जारी किया है उसमें ईरान और हिज़्बुल्लाह का बहुत अधिक अपमान किया गया है। इस वीडियो में धमकी दी गई है कि लेबनान के रफ़ीक़ हरीरी हवाई अड्डे से हिज़्बुल्लाह के लिए जो ईरान की सहायता आती है, उसको निशाना बनाया जाएगा। इस गुट ने अपने बयान में दावा किया है कि हिज़्बुल्लाह के लिए हथियार लाने वाला हर हवाई जहाज़, हमारा लक्ष्य होगा और हम उसके विरुद्ध पूरी क्षमता से कार्यवाही करेंगे।
ज्ञात रहे कि अहमद अलअसीर वह कट्टरपंथी वहाबी कठमुल्ला है जिसने सीरिया संकट के आरंभ होने के साथ ही लेबनान में स्वयं को सुन्नी मुसलमानों का सबसे हितैषी और समर्थक दिखाने का प्रयास किया। बाद में उसने लेबनान की सरकार के विरुद्ध सशस्त्र कार्यवाही के लिए भोले-भाले युवाओं को उकसाया और सेना के विरुद्ध विभिन्न कार्यवाहियां अंजाम दीं। (AK)