आतंकवाद से मुक़ाबला, ईरान का संकल्प
संसद सभापति डाक्टर अली लारीजानी ने कहा कि तेहरान, आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध को पूरी शक्ति के साथ जारी रखेगा।
संसद सभापति ने सोमवार को इराक़ की इस्लामी सुप्रिम काउंसिल के प्रमुख अम्मार हकीम से मुलाक़ात में आतंकवादियों के विरुद्ध युद्ध में इराक़ी जनता,सेना और सरकार की सफलताओं पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने पूर्ण शांति व सुरक्षा की स्थापना तक इराक़ के सभी गुटों के मध्य अधिक से अधिक एकता की आवश्यकता पर बल दिया।
इराक़ की इस्लामी सुप्रिम काउंसिल के प्रमुख अम्मार हकीम ने इस मुलाक़ात में देश की ताज़ा सुरक्षा और राजनैतिक स्थिति तथा आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध में सफलताओं से संबंधित रिपोर्ट भी पेश की है।
उन्होंने कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध में सफलता के बाद इराक़ का भविष्य, उज्जवल है। उनका कहना था कि इस समय इराक़ के सभी वर्ग चाहे वह शिया हों या सुन्नी या कुर्द, सभी इस परिणाम पर पहुंचे हैं कि देश में शांति व स्थिरता के लिए और देश की प्रगति का एक मात्र मार्ग आपसी सहयोग और भागीदारी ही है। (AK)