ईरान और घाना का द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने पर बल
(last modified Tue, 26 Jul 2016 13:12:59 GMT )
Jul २६, २०१६ १८:४२ Asia/Kolkata
  • ईरान और घाना का द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने पर बल

ईरानी विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़, पश्चिम अफ़्रीक़ी देशों के अपने दौरे के दूसरे चरण में घाना की राजधानी आकरा पहुंचे जहां उन्होंने इस देश की विदेशमंत्री सुश्री हन्ना सर्वातेते से भेंटवार्ता की।

इस मुलाक़ात में दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों में विस्तार पर बल दिया।

 

घाना पहुंचने पर ईरानी विदेश मंत्री सबसे पहले आकरा में ईरानी संगठन रेड क्रेसेंट के कार्यालय गए।

आकरा में रेड क्रीसेंट कार्यालय के प्रमुख डॉक्टर मसऊद मालेकी ने कहा कि यह संगठन 25 साल से घाना में अपनी सेवाएं दे रहा है और बहुत ही कम क़ीमत पर घाना की जनता को मेडिकल सेवा देता है।

ईरानी विदेशमंत्री घाना के राष्ट्रपति और संसद सभापति से भी भेंटवार्ता करेंगे।

अफ्रीकी देश, घाना दुनिया में कोको का सबसे बड़ा उत्पादक देश है। इसी प्रकार हीरे के उत्पादन में यह देश दूसरे स्थान पर है जबकि यह सोने की महत्वपूर्ण खानों से भी संपन्न है।

ईरानी विदेश मंत्री नाइजेरिया से घाना पहुंचे जहां से वे गिनी और माली का दौरा करेंगे। (MAQ/N)

टैग्स