क्षेत्रीय मामलों में ईरान का व्यवहार परिपक्व है, लारीजानी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i19639-क्षेत्रीय_मामलों_में_ईरान_का_व्यवहार_परिपक्व_है_लारीजानी
संसद सभापति ने क्षेत्रीय मामलों में ईरान के व्यवहार को परिपक्व बताया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Aug ०४, २०१६ १८:१७ Asia/Kolkata
  • क्षेत्रीय मामलों में ईरान का व्यवहार परिपक्व है, लारीजानी

संसद सभापति ने क्षेत्रीय मामलों में ईरान के व्यवहार को परिपक्व बताया है।

इर्ना के अनुसार, डॉक्टर अली लारीजानी ने गुरुवार को तेहरान के दक्षिण में स्थित क़ुम नगर में पत्रकार दिवस के अवसर पर, क्षेत्र की स्थिति को सुरक्षा व राजनीति की दृष्टि से अस्त व्यस्त बताते हुए कहा कि क्षेत्रीय मामलों में ईरान का व्यवहार तार्किक और क्षेत्रीय देशों के हित में है।

उन्होंने इसी प्रकार कहा कि परमाणु मामले के हल होने से ईरान में आर्थिक विकास सहित दूसरे कामों को गति देने के लिए सार्थक माहौल पैदा हुआ है।

 

ज्ञात रहे 8 अगस्त 1998 को अफ़ग़ानिस्तान के मज़ारे शरीफ़ शहर में न्यूज़ एजेंसी इर्ना के पत्रकार महमूद सारेमी के साथ ईरानी वाणिज्य दूतावास के 8 कर्मचारियों की तालेबान के हाथों हत्या की याद में हर साल इस अवसर पर ईरान में पत्रकार दिवस मनाया जाता है।(MAQ/N)