ईरान और रूस के बीच 8 परमाणु बिजलीघर बनाने पर सहमति
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i19702-ईरान_और_रूस_के_बीच_8_परमाणु_बिजलीघर_बनाने_पर_सहमति
विलादिमीर पुतीन ने कहा है कि मास्को और तेहरान के बीच आठ नए परमाणु बिजलीघर बनाने पर सहमति हुई है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Aug ०५, २०१६ १५:३१ Asia/Kolkata
  • ईरान और रूस के बीच 8 परमाणु बिजलीघर बनाने पर सहमति

विलादिमीर पुतीन ने कहा है कि मास्को और तेहरान के बीच आठ नए परमाणु बिजलीघर बनाने पर सहमति हुई है।

रूसी राष्ट्रपति पुतीन ने शुक्रवार को कहा है कि आठ नए परमाणु बिजलीघर बनाने पर हुई सहमति के साथ ही रूस, ईरान को थर्मल पावर प्लांट और रेलवे के लिए बिजली की आपूर्ति के उद्देश्य से 2.2 अरब यूरो का ऋण देगा।

विलादिमीर पुतीन ने कहा कि परमाणु समझौते को पूर्ण रूप से लागू करने में रूस, ईरान की सहायता करेगा।  उन्होंने कहा कि इसमें यूरेनियम संवर्धन प्रक्रिया और स्थाई एज़ोटाप के उत्पादन की क्षमता भी शामिल है।  रूसी राष्ट्रपति ने यह बातें आज़रबाइजान की आज़रटाक समाचार एजेन्सी को दिये अपने साक्षात्कार में कहीं।