ईरान और रूस के बीच 8 परमाणु बिजलीघर बनाने पर सहमति
Aug ०५, २०१६ १५:३१ Asia/Kolkata
विलादिमीर पुतीन ने कहा है कि मास्को और तेहरान के बीच आठ नए परमाणु बिजलीघर बनाने पर सहमति हुई है।
रूसी राष्ट्रपति पुतीन ने शुक्रवार को कहा है कि आठ नए परमाणु बिजलीघर बनाने पर हुई सहमति के साथ ही रूस, ईरान को थर्मल पावर प्लांट और रेलवे के लिए बिजली की आपूर्ति के उद्देश्य से 2.2 अरब यूरो का ऋण देगा।
विलादिमीर पुतीन ने कहा कि परमाणु समझौते को पूर्ण रूप से लागू करने में रूस, ईरान की सहायता करेगा। उन्होंने कहा कि इसमें यूरेनियम संवर्धन प्रक्रिया और स्थाई एज़ोटाप के उत्पादन की क्षमता भी शामिल है। रूसी राष्ट्रपति ने यह बातें आज़रबाइजान की आज़रटाक समाचार एजेन्सी को दिये अपने साक्षात्कार में कहीं।
टैग्स