ईरान और आज़रबाइजान के बीच 6 समझौतों पर हस्ताक्षर
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i19942-ईरान_और_आज़रबाइजान_के_बीच_6_समझौतों_पर_हस्ताक्षर
ईरान और आज़रबाइजान के बीच 6 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Aug ०७, २०१६ १९:३२ Asia/Kolkata
  • ईरान और आज़रबाइजान के बीच 6 समझौतों पर हस्ताक्षर

ईरान और आज़रबाइजान के बीच 6 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं।

ईरानी राष्ट्रपति की वेबसाइट के मुताबिक़, आज़रबाइजान की राजधानी बाकू में राष्ट्रपति हसन रूहान और उनके आज़रबाइजानी समकक्ष इलहाम अली ओफ़ की उपस्थिति में दोनों देशों के बीच, आर्थिक, बैंकिंग, पर्यटन, परिवहन, इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा और वनस्पतियों के संरक्षण के क्षेत्रों में सहयोग के समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी रविवार को दिवसीय दौरे पर एक शिष्टमंडल के साथ आज़रबाइजान की राजधानी बाकू पहुंचे हैं।

राष्ट्रपति रूहानी बाकू में एक त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन में भाग लेने के उद्देश्य बाकू की यात्रा पर हैं। msm