ईरान में पत्रकार दिवस पर आईआरआईबी के प्रमुख का संदेश
(last modified Sun, 07 Aug 2016 14:15:28 GMT )
Aug ०७, २०१६ १९:४५ Asia/Kolkata
  • ईरान में पत्रकार दिवस पर आईआरआईबी के प्रमुख का संदेश

ईरान की टीवी और रेडियों की संस्था आईआरआईबी के प्रमुख ने पत्रकार दिवस पर एक संदेश में पत्रकारों के प्रयासों की प्रशंसा की है।

अब्दुल-अली अली असकरी ने इस अवसर पर एक बयान जारी करके पत्रकारों की प्रंशसा की और उन्हें घटनाक्रमों की सच्ची रिपोर्टिंग करने वाला बताया।

उन्होंने कहा कि पत्रकार, लोगों तक सही जानकारियां पहुंचाने के लिए लगातार प्रयत्न करते रहते हैं, इसलिए उनके प्रयासों की सराहना करनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष 7 अगस्त को ईरान में पत्रकार दिवस मनाया जाता है।

18 वर्ष पूर्व 7 अगस्त को अफ़ग़ानिस्तान के मज़ारे शरीफ़ शहर में स्थित ईरानी वाणिज्य दूतावास में तालिबान चरमपंथियों ने इर्ना के एक पत्रकार समेत 8 कूटनयिकों को शहीद कर दिया था। msm