ईरान-भारत के बीच दक्षिणी पार्स गैस फ़ील्ड के विकास पर सहमति
-
दक्षिणी पार्स गैस फ़ील्ड
ईरान की पार्स पेट्रोल व गैस कंपनी के मुख्य कार्यकारी निदेशक ने ईरान-भारत के बीच दक्षिणी पार्स गैस फ़ील्ड के ‘फ़र्ज़ाद बी’ फ़ेज़ के विकास पर सहमति होने की सूचना दी है।
अली अकबर शाबानपूर ने पार्स पेट्रोल व गैस कंपनी और भारत की ओएनजीसी विदेश के अधिकारियों के बीच गुरुवार को तेहरान में हुयी बैठक की व्याख्या में कहा कि दोनों कंपनियों के विशेषज्ञों के लिए ज़रूरी है कि सितंबर महीने के अंत तक अपनी समीक्षा पूरी करें ताकि ‘फ़र्ज़ाद बी’ फ़ील्ड के विकास के अंतिम समझौता हो सके।
शाबानपूर ने ईरानी और भारतीय पक्षों के बीच बातचीत को सार्थक बताते हुए बल दिया कि इस बातचीत में भारतीय कंपनी की ओर से पेश किए गए आर्थिक मॉडल की दोनों पक्षों के विशेषज्ञों ने समीक्षा की। समीक्षा के दौरान ईरान की राष्ट्रीय पेट्रोलियम कंपनी के अधिकारी भी मौजूद थे। (MAQ/N)