ईरान व रूस दो नए परमाणु बिजली घरों का निर्माण करेंगे
रूस के विदेश सचिव ने तेहरान में अपनी यात्रा के दौरान बल देकर कहा है कि ईरान व रूस, जेसीपीओए के क्रियान्वयन की प्रक्रिया को जारी रखने पर बल देते हैं।
रूसी विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान जारी करके कहा है कि सर्गेई रियाबकोफ़ ने बुधवार को ईरान के विदेश सचिवों अब्बास इराक़ची और मजीद तख़्ते रवानची से मुलाक़ात की जिसमें दोनों पक्षों ने बल देकर कहा कि संयुक्त समग्र कार्य योजना (जेसीपीओए) का टिकाऊ क्रियान्वयन, इस दस्तावेज़ के परिप्रेक्ष्य में सभी पक्षों द्वारा अपने वचनों के पूर्ण पालन की गारंटी है। बयान में इसी तरह कहा गया है कि दोनों देशों के विदेश सचिवों ने जेसीपीओए के क्रियान्वयन की प्रक्रिया और उसके अब तक के परिणामों की समीक्षा की।
सर्गेई रियाबकोफ़ तेहरान व गुट पांच धन एक के बीच परमाणु वार्ता में रूस के प्रतिनिधि और जेसीपीओए के क्रियान्वयन की प्रक्रिया की समीक्षा के संयुक्त आयोग के सदस्य हैं। इस वार्ता में ईरान द्वारा रूस को 39 टन भारी पानी बेचने के बारे में भी वार्ता हुई और लगभग दस अरब डाॅलर के मूल्य से बनने वाले दो परमाणु बिजली घरों के संबंध में भी बात चीत की गई। (HN)