विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ और सरताज अज़ीज़ की मुलाक़ात, महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i23671-विदेशमंत्री_जवाद_ज़रीफ_और_सरताज_अज़ीज़_की_मुलाक़ात_महत्वपूर्ण_मुद्दों_पर_चर्चा
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री और अंतरराष्ट्रीय मामलों में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अज़ीज़ ने भेंट करके महत्वपूर्ण क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep १७, २०१६ ०१:२९ Asia/Kolkata
  • विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ और सरताज अज़ीज़ की मुलाक़ात, महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री और अंतरराष्ट्रीय मामलों में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अज़ीज़ ने भेंट करके महत्वपूर्ण क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की है।

विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ और सरताज अज़ीज़ ने वेनज़ोएला में गुट निरपेक्ष आंदोलन के अवसर पर अपनी इस भेंट में दिवपक्षीय संबंधों , क्षेत्रीय परिवर्तनों और इसी प्रकार अंतरराष्ट्रीय संगठनों में दोनों देशों के मध्य सहयोग को अधिक मज़बूत करने जैसे विषयों पर चर्चा की।

गुट निरपेक्ष आंदोलन के सम्मेलन में भाग लेने के लिए वेनज़ोएला गये ईरानी विदेशमंत्री ने इस से पहले गुरुवार को भी कई देशों के वरिष्ठ नेताओं से भेटवार्ता की थी। (Q.A.)