ईरान और अमरीका ने जेसीपीओए के क्रियान्वयन पर चर्चा की
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i24586-ईरान_और_अमरीका_ने_जेसीपीओए_के_क्रियान्वयन_पर_चर्चा_की
ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख और अमरीका के ऊर्जा मंत्री ने दोनों देशों की ओर से संयुक्त समग्र कार्य योजना के क्रियान्वयन के बारे में विचार विमर्श किया।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep २६, २०१६ २०:५४ Asia/Kolkata
  • ईरान और अमरीका ने जेसीपीओए के क्रियान्वयन पर चर्चा की

ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख और अमरीका के ऊर्जा मंत्री ने दोनों देशों की ओर से संयुक्त समग्र कार्य योजना के क्रियान्वयन के बारे में विचार विमर्श किया।

विएना से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख डाक्टर अली अकबर सालेही और अमरीका के ऊर्जा मंत्री अर्नेस्ट मोनीज़ ने सोमवार को एक दूसरे से भेंटवार्ता की। इस मुलाक़ात में ईरान और अमरीका के नेताओं ने, दोनों देशों की ओर से संयुक्त समग्र कार्य योजना के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की।

इस मुलाक़ात के बाद ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख अली अकबर सालेही ने पत्रकारों को बताया कि अमरीका के ऊर्जा मंत्री से भेंट में संयुक्त समग्र कार्य योजना के पूर्ण क्रियान्वयन और इस मार्ग में मौजूद रुकावटों के बारे में विचार विमर्श किया गया।

सोमवार को विएना में रूस के विदेशमंत्री सर्गेई लावरोफ़ और आईएईए के प्रमुख यूकिया अमानो से भी ईरान  की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख मुलाक़ात करने वाले हैं। (AK)