पोप ने आयतुल्लाह मकारिम शीराज़ी के प्रति आभार प्रकट किया
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i25342-पोप_ने_आयतुल्लाह_मकारिम_शीराज़ी_के_प्रति_आभार_प्रकट_किया
ईरान के एक वरिष्ठ धर्मगुरू द्वारा कैथोलिक ईसाइयों के वरिष्ठतम धार्मिक नेता को इस्लाम को हिंसा से दूर बताए जाने पर आधारित लिखे गए पत्र के बाद वेटिकन ने एक पत्र लिख कर उनके प्रति आभार प्रकट किया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Oct ०५, २०१६ १८:०० Asia/Kolkata
  • पोप ने आयतुल्लाह मकारिम शीराज़ी के प्रति आभार प्रकट किया

ईरान के एक वरिष्ठ धर्मगुरू द्वारा कैथोलिक ईसाइयों के वरिष्ठतम धार्मिक नेता को इस्लाम को हिंसा से दूर बताए जाने पर आधारित लिखे गए पत्र के बाद वेटिकन ने एक पत्र लिख कर उनके प्रति आभार प्रकट किया है।

इस पत्र में कहा गया है कि सभी धर्मों विशेष कर एकेश्वरवादी धर्मों का संदेश हर चीज़ से पहले ईश्वर की उपासना और फिर सभी इंसानों के साथ दया व प्रेम है। इसी लिए हिंसक कार्यवाहियां विशेष कर ईश्वर और धर्म के नाम पर की जाने वाली इस प्रकार की कार्यवाहियां ईश्वर का अपमान और पीड़ितों पर बड़ा अत्याचार हैं। वेटिकन ने कहा है कि आज सभी धर्म गुरुओं को पहले से अधिक इंसानों की प्रतिष्ठा और उनके मूल अधिकारों की रक्षा का प्रयास करना चाहिए।

पोप फ़्रान्सिस ने अपनी पोलैंड की हालिया यात्रा में हिंसा व आतंकवाद को इस्लाम और अन्य ईश्वरीय धर्मों से जोड़े जाने की आलोचना की थी। ईरान के वरिष्ठ धर्मगुरू आयतुल्लाह नासिर मकारिम शीराज़ी ने पोप को एक पत्र लिख कर इस्लाम को हिंसा से दूर बताने पर उनकी सराहना की थी। ज्ञात रहे कि दाइश और नुस्रा फ़्रंट जैसे बहुत से चरमपंथी गुट वहाबियत की विचारधारा के कारण अस्तित्व में आए हैं और उन्होंने हालिया वर्षों में मध्यपूर्व और उत्तरी अफ़्रीक़ा में जघन्य अपराध किए हैं। उनके इन अपराधों के कारण संसार विशेष कर पश्चिमी देशों में इस्लामोफ़ोबिया में वृद्धि हुई है। (HN)