सऊदी अरब पवित्र स्थलों के विरुद्ध दुष्प्रचार बंद करेः ईरान
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i27286-सऊदी_अरब_पवित्र_स्थलों_के_विरुद्ध_दुष्प्रचार_बंद_करेः_ईरान
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि सऊदी अरब और संयुक्त अरब इमारात को चेतावनी दी है कि वे पवित्र स्थलों को अपने निजी हित के लिए प्रयोग न करें।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Oct २९, २०१६ १०:५३ Asia/Kolkata
  • सऊदी अरब पवित्र स्थलों के विरुद्ध दुष्प्रचार बंद करेः ईरान

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि सऊदी अरब और संयुक्त अरब इमारात को चेतावनी दी है कि वे पवित्र स्थलों को अपने निजी हित के लिए प्रयोग न करें।

बहराम क़ासेमी ने कहा है कि संयुक्त अरब इमारात के विदेशमंत्री का यह बयान बहुत ही हास्यास्पद है कि यमन के सैनिकों ने मक्के की ओर मिज़ाइल छोड़े।

उन्होंने कहा कि सऊदी अरब और संयुक्त अरब इमारात को तेहरान का यह सुझाव है कि वे मुसलमानों के पवित्र स्थलों को अपने घटिया राजनैतिक हितों के लिए प्रयोग न करें।

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि यमन वासियों को इस्लामी पवित्र स्थलों से प्रेम और लगाव उन वहाबियों कहीं अधिक है जिन्होंने अपनी सत्ता को बचाने के लिए मुसलमानों पर भरोसा करने के बजाए ज़ायोनी शासन और अमरीका से सहायता मांगी है।

उन्होंने कहा कि वे लोग जो पवित्र काबे की पवित्रता की तुलना में अपने निजी स्वार्थों को वरीयता देते हैं वे निःसन्देह, दिन-प्रतिदिन मुसलमानों के बीच घृणित होते जाएंगे।

ज्ञात रहे कि सऊदी अरब के संचार माध्यमों ने मुस्लिम जनमत को गुमराह करने के उद्देश्य से शुक्रवार को इस बात का दुष्प्रचार आरंभ किया कि यमन के सैनिकों और वहां के स्वयंसेवी बलों ने यमन के उत्तरी प्रांत सअदा से एक बैलेस्टिक मिज़ाइल, पवित्र नगर मक्का की ओर फाएर किया।