लेबनान के राष्ट्रपति को डाॅक्टर रूहानी का बधाई संदेश
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i27739-लेबनान_के_राष्ट्रपति_को_डाॅक्टर_रूहानी_का_बधाई_संदेश
राष्ट्रपति ने एक बार फिर लेबनान का नया राष्ट्रपति चुने जाने पर मिशल औन को बधाई दी है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov ०३, २०१६ ११:५४ Asia/Kolkata
  • लेबनान के राष्ट्रपति को डाॅक्टर रूहानी का बधाई संदेश

राष्ट्रपति ने एक बार फिर लेबनान का नया राष्ट्रपति चुने जाने पर मिशल औन को बधाई दी है।

डाॅक्टर हसन रूहानी ने बुधवार की रात मिशल औन के नाम अपने बधाई संदेश में कहा है कि वे लेबनान के राष्ट्रपति के पद से आंतरिक व क्षेत्रीय स्तरपर इस देश की शक्ति में वृद्धि और लेबनानी राष्ट्र की एकता व प्रतिरोध की सुदृढ़ता की निशानी बनेंगे। उन्होंने आशा जताई है कि मिशल औन के राष्ट्रपति काल में इस्लामी गणतंत्र ईरान और लेबनान के संबंधों में पहले से अधिक वृद्धि होगी।

 

उधर संसद सभापति अली लारीजानी ने भी मिशल औन के राष्ट्रपति बनने पर बधाई पेश की है। उन्होंने अपने लेबनानी समकक्ष नबीह बेर्री से टेलीफ़ोन पर बात करते हुए ढाई साल से चले आ रहे राजनैतिक संकट को समाप्त करने और नया राष्ट्रपति चुनने पर आधारित लेबनानी सांसदों के युक्तिपूर्ण और दूरदर्शी क़दम की सराहना की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के चयन ने प्रतिरोधक बलों की एकता के संदेश को भली भांति सब तक पहुंचा दिया है और इससे क्षेत्र के हालात पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेंगे। (HN)