विदेशमंत्री शीघ्र ही लेबनान का दौरा करेंगे
(last modified Fri, 04 Nov 2016 14:59:55 GMT )
Nov ०४, २०१६ २०:२९ Asia/Kolkata
  • विदेशमंत्री शीघ्र ही लेबनान का दौरा करेंगे

ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ शीघ्र ही लेबनान का दौरा करने वाले हैं।

बहराम क़ासिमी ने विदेशमंत्री के लेबनान दौरे की घोषणा करते हुए कहा कि ईरान और लेबनान के मैत्रीपूर्ण संबंधों और क्षेत्र की शांति व सुरक्षा में इस देश के महत्व के दृष्टिगत, दोनों देशों के मध्य द्विपक्षीय वार्ता जारी थी और जारी रहेगी और विदेशमंत्री शीघ्र ही लेबनान का दौरा करेंगे।

श्री बहराम क़ासिमी ने यह बयान करते हुए कि बैरूत की यात्रा के लिए विदेशमंत्री का कार्यक्रम बन रहा है, कहा कि संभव है कि विदेशमंत्री अगले सप्ताह इस देश के वरिष्ठ अधिकारियों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए लेबनान का दौरान करें। उनका कहना था कि लेबनान दौरे के दौरान सीरिया संकट, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, क्षेत्रीय परिवर्तन और दोनों देशों के आर्थिक सांस्कृतिक व राजनैतिक संबंधों पर चर्चा पर वार्ता केन्द्रित रहेगी।

लेबनान के कुछ संचार माध्यमों ने भी लिखा है कि मिशल औन के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद ईरान द्वारा लेबनान के समर्थन को जारी रखने के लिए ईरान के विदेशमंत्री शीघ्र ही लेबनान का दौरा करेंगे। (AK)