सामर्रा में घायल 80 ईरानी श्रद्धालु लाए गए तेहरान
(last modified Mon, 07 Nov 2016 07:34:54 GMT )
Nov ०७, २०१६ १३:०४ Asia/Kolkata
  • सामर्रा में घायल 80 ईरानी श्रद्धालु लाए गए तेहरान

इराक़ के सामर्रा नगर में रविवार को किये गए आतंकवादी हमले के घायल 80 श्रद्धालुओं को आज तेहरान लाया गया।

तेंहरान के आपाताकालीन केन्द्र के जन संपर्क के वरिष्ठ अधिकारी हसन अब्बासी ने बताया कि इन 80 घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भेजा गया है।

उल्लेखनीय है कि रविवार को इराक़ के सामर्रा नगर में तीर्थयात्रियों की बस पार्किंग में होने वाले विस्फोट में कम से कम 8 ईरानी श्रद्धालू शहीद हो गए थे जबकि 100 अन्य घायल हुए थे।

ज्ञात रहे कि दाइश के गढ़ मूसिल की स्वतंत्रता के लिए चलाए जाने वाले अभियान में इराक़ी सेना को मिलने वाली निरंतर सफलताओं से दाइश के आतंकवादी बौखलाए हुए हैं।  अपनी हार को छिपाने के लिए उन्होंने आतंकवादी कार्यवाहियां तेज़ कर दी हैं।