गुट पांच धन एक की परस्पर कार्यवाहियां, जेसीपीओए की मज़बूती का कारण
अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी के प्रमुख यूकिया अमानो ने कहा है कि ईरान यथावत परमाणु समझौते पर पूरी तरह अमल कर रहा है।
यूकिया अमानो ने गुरूवार की शाम विएना में बोर्ड आॅफ़ गवर्नर की बैठक में कहा कि ईरान की ओर से परमाणु समझौते पर पूरी तरह अमल किया जा रहा है किन्तु ईरान के भारी पानी का भंडार 130 टन से बढ़ चुका है।
आईएईए के प्रमुख ने कहा कि संयुक्त समग्र कार्य योजना के क्रियान्वयन के बाद पहली बार एेसा हुआ है कि ईरान के भारी पानी का भंडार 130 टन से अधिक हुआ है जिसे कम करने का प्रयास किए जाने की आवश्यकता है।
यूकिया अमानो ने अपने बयान में कहा कि सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव क्रमांक 2231 के अनुसार ईरान की निगरानी की जा रही है और निगरानी के परिणाम में सामने आने वाली रिपोर्टों से पता चलता है कि ईरान संयुक्त समग्र कार्य योजना जेसीपीओए के अनुच्छेदों के अनुसार परमाणु समझौते पर पूरी तरह अमल कर रहा है और निरिक्षण के दौरान कोई एेसी चीज़ सामने नहीं आई जिससे सिद्ध होता हो कि ईरान किसी भी प्रकार की गुप्त परमाणु गतिविधियां अंजाम दे रहा है।
परमाणु समझौते के आधार पर ईरान को 130 टन से अधिक भारी पानी को अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में पेश करना होगा और ईरान अब तक 70 टन भारी पानी को बेच चुका है और अब भी दूसरे देशों विशेषकर यूरोप के साथ भारी पानी की बिक्री के लिए वार्ताएं हो रही हैं। ईरान ने अमरीका और रूस को भारी पानी बेचे हैं।
बहलहाल जेसीपीओए के क्रियान्वयन को ग्यारह महीना हो रहा है और ईरान इस समझौते पर पूरी तरह कटिबद्ध रहा है और इसकी पुष्टि स्वयं आईएईए ने अपनी रिपोर्टों में की है। ये एेसी स्थिति में है कि आईएईए में ईरान के प्रतिनिधि रज़ा नजफ़ी के अनुसार जेसीपीओए के दूसरे पक्षों की ओर से की जाने वाली कार्यवाहियां संतोषजनक नहीं हैं। (AK)