ईरान और स्लोवेनिया ने संबंधों के विस्तार पर बल दिया
(last modified Wed, 23 Nov 2016 15:09:52 GMT )
Nov २३, २०१६ २०:३९ Asia/Kolkata
  • ईरान और स्लोवेनिया ने संबंधों के विस्तार पर बल दिया

ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कहा है कि तेहरान में स्लोवेनिया के दूतावास का खुलना सार्थक प्रक्रिया है जिससे दोनों देशों के मध्य आर्थिक व राजनैतिक संबंधों के विस्तार और दोनों देशों के मध्य सहयोग की भूमिका प्रशस्त होगी।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार, श्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने बुधवार को तेहरान में स्लोवेनिया के दूतावास के खुलने के समारोह में कहा कि ईरान और स्लोवेनिया के मध्य सहयोग के लिए बहुत अधिक संभावनाएं पायी जाती हैं और दोनों देशों के अधिकारियों के संकल्प से दोनों देशों के संबंध अधिक विस्तृत होंगे।

बुधवार को तेहरान में स्लोवेनिया का दूतावास खुला जिसमें विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ और स्लोवेनिया के राष्ट्रपति बारूत पाख़ूर मौजूद थे।

स्लोवेनिया के राष्ट्रपति ने इस अवसर पर तेहरान में उनके देश के दूतावास के खुलने को दोनों देशों के सहयोग के सार्थक होने का चिन्ह बताया और कहा कि ईरान और स्लोवेनिया की सरकारें, अपने राष्ट्रों के संयुक्त हितों को आगे बढ़ाने की परिधि में क़दम उठाएंगी।

स्लोवेनिया के राष्ट्रपति ने कहा कि ईरान के साथ कूटनयिक संबंध विस्तार, स्लोवेनिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। स्लोवेनिया के राष्ट्रपति सोमवार की शाम एक उच्च स्तरीय शिष्टमंडल के साथ तेहरान पहुंचे हैं। (AK)