ईरान और आर्मीनिया के मध्य पांच समझौतों पर हस्ताक्षर
ईरान और आर्मीनिया के राष्ट्रपतियों की उपस्थितिमें बुधवार को ईरवान में पांच सहमति पत्रों और समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार,आर्मीनिया की राजधानी ईरवान में राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी और आर्मीनियन राष्ट्रपति सरज सरकीसियान की उपस्थिति में यह समझौते हुए। यह समझौते सांस्कृतिक, पर्यटन, पूंजीनिवेश, खेल और आपातकालीन स्थिति के विभाग से संबंधित हैं जिनपर दोनों देशों के संबंधित अधिकारियों ने हस्ताक्षर किए।
राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने आर्मीनिया के अधिकारियों से भेंटवार्ता के उद्देश्य से बुधवार को ईरवान का दौरा किया। ईरवान में ईरान के राष्ट्रपति रूहानी का आर्मीनिया के राष्ट्रपति ने आधिकारिक रूप से भव्य स्वागत किया।
ईरान और आर्मीनिया के राष्ट्रपतियों ने आधिकारिक स्वागत समारोह के बाद द्विपक्षीय संबंधों सहित क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संयुक्त सहयोग को विस्तृत करने और तेहरान तथा ईरवान के संबंधों को और अधिक विस्तृत करने के लिए विस्तृत वार्ता की। (AK)