इस्लामी गणतंत्र ईरान, विश्व के राष्ट्रों के लिए आशा का केन्द्र
आईआरआईबी की विदेश सेवा प्रमुख ने कहा है कि इस्लामी क्रांति एकता और साम्राज्यवादी दुश्मन के खिलाफ संघर्ष का आह्वान करता है।
पैमान जेबेली ने सीरिया के एलेप्पो के बारे में संचार माध्यमों की ओर से समाचारों में किये जाने वाले फेर - बदल का उल्लेख करते हुए कहा कि तकफीरी आतंकवादी इराक और सीरिया की जनता के खिलाफ अत्याधिक जघन्य अपराध कर रहे हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय समुदाय और अरब व पश्चिमी संचार माध्यमों की ओर से किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नज़र नहीं आती।
उन्होंने कहा कि जब एलेप्पो के निहत्थे शहरियों पर रसायनिक हमले होने वाले थे तो किसी ने कुछ नहीं कहा बल्कि बहुत से लोग, सम्मेलन आयोजित करके आतंकवादियों की मदद बढ़ाने का रास्ता तलाश करते नज़र आए।
पैमान जेबेली ने आतंकवादियों के खिलाफ सीरियाई सेना की हालिया कामयाबियों और इस संदर्भ में आतंकवादियों के समर्थकों की ओर से किये जाने वाले प्रोपंगडों का उल्लेख किया और कहा कि यह संचार माध्यम, एलेप्पो में कथित जनसंहार की बात करके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एेसा माहौल बनाना चाहते हैं जिससे सीरिया सेना को सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के ज़रिए रोकना संभव हो जाए।
पैमान जेबेली ने आईआरआईबी की विदेश सेवा के बारे में बात करते हुए कहा कि सच्चाई सामने लाने की वजह से विदेश सेवा के टीवी चैनलों को हमेशा प्रतिबंधों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि विदेश सेवा के विभिन्न टीवी और रेडियो चैनल विश्व भर के पीड़ितों की आवाज़ हैं। (Q.A.)