राष्ट्रपति क़िरक़िज़िस्तान पहुंचे
(last modified Thu, 22 Dec 2016 14:42:48 GMT )
Dec २२, २०१६ २०:१२ Asia/Kolkata
  • राष्ट्रपति क़िरक़िज़िस्तान पहुंचे

राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी केन्द्रीय एशिया के तीन देशों की यात्रा के तीसरे पड़ाव में गुरूवार की शाम क़िरक़िज़िस्तान की राजधानी बेश्कीक पहुंच गये।

इस दौरे के दौरान राष्ट्रपति हसन रूहानी क़िरक़िज़िस्तान के राष्ट्रपति अलमास बेक अतामबाएफ़ से मुलाक़ात में द्विपक्षीय संबंधों तथा महत्वपूर्ण क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर विचार-विमर्श करेंगे।

राष्ट्रपति के इस दौरे के दौरान आर्थिक और व्यापार के क्षेत्र में कई समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे। क़िरक़िज़िस्तान से पहले राष्ट्रपति अर्मीनिया और क़ज़ाक़िस्तान का दौरा किया जहां कई क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।

राष्ट्रपति का केन्द्रीय एशिया के तीन देशों का दौरा बुधवार से आरंभ हुआ है। ईरवान और आस्ताना के दौरे के दौरान दस सहमति पत्रों और समझौतों पर हस्ताक्षर हुए थे। (AK)