विलायती, ईरान दुनिया भर के मुसलमानों का शरण स्थल है
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i32488-विलायती_ईरान_दुनिया_भर_के_मुसलमानों_का_शरण_स्थल_है
ईरान की गार्जियन काउंसिल के रिसर्च सेंटर के प्रमुख का कहना है कि आज दुनिया भर के मुसलमानों के लिए ईरान के अलावा, कोई शरण स्थल नहीं है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec २७, २०१६ १२:३० Asia/Kolkata
  • विलायती, ईरान दुनिया भर के मुसलमानों का शरण स्थल है

ईरान की गार्जियन काउंसिल के रिसर्च सेंटर के प्रमुख का कहना है कि आज दुनिया भर के मुसलमानों के लिए ईरान के अलावा, कोई शरण स्थल नहीं है।

सोमवार की रात मशहद में अली अकबर विलायती ने कहा, ईरान इस्लाम और इस धर्म की रक्षा करने वालों के लिए सुरक्षित स्थान है।

उन्होंने कहा कि चरमपंथियों और आतंकवादियों ने इस्लाम की छवि बिगाड़ने का बहुत प्रयास किया है।

विलायती ने उल्लेख किया कि पश्चिमी मीडिया, शैतान का शंख है, जो दाइश के अपराधों को दिखाकर, इन अपराधों का जेहाद का नाम देता है, ताकि लोग इस्लाम के नाम से नफ़रत करने लगें।

विलायती का कहना था कि इस्लाम शांति और दया का धर्म है, इसके बावजूद दाइश जैसे आतंकवादी गुट इस्लाम के नाम पर मानव विरोधी अपराध कर रहे हैं। msm