हलब की विजय, महाविजय थीः विलायती
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i32995-हलब_की_विजय_महाविजय_थीः_विलायती
डाॅक्टर विलायती ने कहा है कि हलब में मिलने वाली विजय, महाविजय थी।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan ०१, २०१७ १७:१८ Asia/Kolkata
  • हलब की विजय, महाविजय थीः विलायती

डाॅक्टर विलायती ने कहा है कि हलब में मिलने वाली विजय, महाविजय थी।

ईरान की इस्लामी व्यवस्था की हित संरक्षक परिषद के रणनैतिक अध्ययन केंद्र के प्रमुख डाॅक्टर अली अकबर विलायती ने रविवार को सीरिया के विदेशमंत्री वलीद मुअल्लिम से तेहरान में हुई मुलाक़ात में कहा कि सीरिया के मित्र व शत्रु सभी इस बात को मान रहे हैं कि हलब में सीरियाई सरकार को जो जीत मिली है, वह महाविजय है। उन्होंने कहा कि सीरिया व ईरान के हमेशा से दीर्घकालिक व रणनैतिक संबंध रहे हैं जो अब भी बाक़ी हैं।

 

इस मुलाक़ात में सीरिया के विदेशमंत्री वलीद मुअल्लिम ने हलब में मिलने वाली विजय को सीरिया, ईरान व रूस की संयुक्त विजय बताया।  उन्होंने कहा कि सैन्य अभियान रोके जाने और सीरिया, ईरान व रूस के समन्वय से सीरियाई पक्षों के बीच वार्ता का दरवाज़ा खुल गया है। उन्होंने यह भी कहा कि हलब की स्वतंत्रता और इस शहर में सैन्य कार्यवाही की समाप्ति ने उन लोगों के लिए एक एेतिहासिक और वास्तविक अवसर उपलब्ध कराया है जो सीरिया के भविष्य निर्माण में भाग लेने के इच्छुक हैं। (HN)