सऊदी अरब ने हज में भाग लेने का निमंत्रण नहीं दियाः ईरान
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i33016-सऊदी_अरब_ने_हज_में_भाग_लेने_का_निमंत्रण_नहीं_दियाः_ईरान
ईरान की हज समिति के प्रमुख ने सऊदी अरब के इस दावे का खंडन किया है कि अगले साल हज में भाग लेने के लिए ईरान को निमंत्रण पत्र भेजा गया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan ०१, २०१७ १८:४७ Asia/Kolkata
  • सऊदी अरब ने हज में भाग लेने का निमंत्रण नहीं दियाः ईरान

ईरान की हज समिति के प्रमुख ने सऊदी अरब के इस दावे का खंडन किया है कि अगले साल हज में भाग लेने के लिए ईरान को निमंत्रण पत्र भेजा गया है।

सऊदी अरब के हज व उमरे के मंत्री मुहम्मद बिनतिन ने गुरुवार को कहा था कि रियाज़ ने ईरान की हज समिति के शिष्टमंडल को, हज के संस्कारों के आयोजन के लिए समन्वय बैठक में भाग लेने का निमंत्रण दिया है।

ईरान की हज समिति के प्रमुख हमीद मुहम्मदी ने हमारे संवाददाता से बात करते हुए कहा कि अगले साल हज में भाग लेने के लिए सऊदी अरब की ओर से ईरान को कोई निमंत्रण पत्र नहीं भेजा गया है।  उन्होंने कहा कि ईरान की हज कमेटी और हज के संबन्ध में वरिष्ठ नेता का प्रतिनिधि कार्यालय, हज का मार्ग खोलने का हर संभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि ईरान व सऊदी अरब के राजनैतिक संबंध टूट जाने से रियाज़ में ईरान का दूतावास और जद्दा में वाणिज्य दूतावास बंद हो चुका है हमीद मुहम्मदी ने कहा कि अगर सऊदी अरब उन शर्तों को स्वीकार कर ले जिनसे ईरानी श्रद्धालुओं का सम्मान, सुरक्षा व प्रतिष्ठा सुनिश्चित होती हो तो ईरान, अगले हज में ज़रूर भाग लेगा।

 

ज्ञात रहे कि सऊदी अधिकारियों ने इस साल ईरान, सीरिया व कई अन्य देशों के श्रद्धालुओं को हज में भाग लेने की अनुमति नहीं दी थी।  इससे पहले सऊदी अधिकारियों की अयोग्यता के चलते हज के दौरान 477 ईरानी हाजियों सहित सात हज़ार से अधिक हाजी मिना और मक्के में होने वाली दो दुर्घटनाओं में अपनी जान से हाथ धो बैठे थे।  (HN)